CG Budget Session 2023: छत्तीसगढ़ का बजट (CG Budget 2023) आम और खास की उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। क्योंकि ये चुनावी तैयारी का बजट होगा।
CG Budget Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (CG Budget Session 2023) 1 से 24 मार्च तक होगा। इसमें कुल 14 बैठकें होंगी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट 6 मार्च को पेश करेंगे। होली के कारण सात मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलेगी।
चुनावी साल होने की वजह से अनुमान है कि इस साल के बजट में आठ से दस प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। पिछली बार 1.04 लाख करोड़ का बजट पेश हुआ था। विधानसभा के सत्र की शुरुआत 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसके बाद कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस दौरान सरकार अपना तृतीय अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है। बता दें कि पिछली बार बजट सत्र की शुरुआत 7 मार्च से हुई थी। मुख्यमंत्री ने 9 मार्च को अपना चौथा बजट पेश किया था।
साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि भूपेश सरकार चुनावी साल को देखते हुए बजट सत्र में राज्य को सौगात दे सकती है। प्रदेश की जनता को भी बजट सत्र से काफी राहत की उम्मीद है। सरकार बजट में कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है। ऐसे में इस बार के बजट पर हर वर्ग की नजरें रहेगी कि उन्हें क्या खास मिलने वाला है।