26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल वृद्धि के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल, पुलिस से झड़प के बीच बिजली कंपनी का किया घेराव

छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली बिल में 8 प्रतिशत की वृद्धि के विरोध में भाजपा बिजली कंपनी के डगनिया स्थित मुख्यालय का घेराव किया।

less than 1 minute read
Google source verification
electricity_protest.jpeg

बिजली बिल वृद्धि के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल, बिजली कंपनी का किया घेराव

रायपुर. छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली बिल में 8 प्रतिशत की वृद्धि के विरोध में भाजपा बिजली कंपनी के डगनिया स्थित मुख्यालय का घेराव किया। पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली कंपनी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच बिजली कंपनी की ओर बढ़ रहे प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस हल्की झड़प भी हुई।

पूर्व विधायक एवं रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी घेराव में शामिल हुए। बीजेपी नेता सुंदरानी ने कहा, जनता की जेब में पैसा डालने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस जनता की जेब में ही अब डाका डाल रही है। पहले भी लगातार जनता की शिकायत थी कि बिजली बिल गलत आ रहे हैं, ऊपर से अब सरकार ने घोषित रूप से बिजली कि दर बढ़ा दी है। भाजपा इसका विरोध करती है। भाजपा के रायपुर जिले के सभी 16 मंडल पदाधिकारी, रायपुर, बिरगांव, माना निगम के पार्षद गण, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अनुपम गार्डन के पास एकत्र होकर पॉवर कंपनी के डगनिया स्थित मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।