
'चंदैनी गोंदा' संचालक प्रसिद्ध संगीतकार खुमान साव का निधन, CM भूपेश ने जताया शोक
रायपुर. संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित पेशे से शिक्षक और छत्तीसगढ़ी लोक संगीत (Chhattisgarh folk ) के पुरोधा खुमान साव (Khuman sav) का आज निधन (Passed away) हो गया। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh state) अंचल के सुप्रसिद्ध संगीतकार (Chhattisgarh folk Artist) चंदैनी गोंदा (Chandni Gonda ) के संस्थापक खुमान साव 90 वर्ष के थे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका निधन उनके गृह ग्राम ठेकुआ में सुबह 5 बजे हुआ।
छत्तीसगढ़ गीत-संगीत को देश-दुनिया में बिखेरा
खुमान साव ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत को देश-दुनिया में बिखेरा है। उन्हें लोककला-जगत के पुरोधा कहे जाते हैं। संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया था। आज उनके निधन से कला-जगत में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृत मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत तमाम मंत्रियों ने खुमान साव के निधन पर विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सीएम ने ट्वीट कर जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने खुमान साव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट (Twitter) किया कि छत्तीसगढ़ी लोक संगीत के पुरोधा खुमान साव का निधन मन व्यथित कर रहा है। उनका जाना राज्य की अपूरणीय क्षति है।
संगीत नाटक अकादमी (Sangeet natak academy) द्वारा सम्मानित खुमान साव चंदैनी गोंदा" के माध्यम से लोक गीत एवं संगीत को सहेजने-संवारने में लगे रहे। वे हमारी यादों में बने रहेंगे।
Published on:
09 Jun 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
