23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ की मशहूर चेस खिलाड़ी किरण अग्रवाल बनी भारतीय शतरंज टीम के कोच, श्रीलंका में होगा कामनवेल्थ चेम्पियनशिप

राज्य के गौरव विनोद राठी व किरण अग्रवाल शतरंज जगत की ऐसी हस्ती हैं जो देश के लिए काफी भाग्यशाली साबित हुए है। ज्ञात हो कि वर्ष 2001 में विश्व जूनियर अंडर-20 भारतीय दल के कोच कोच बनकर विनोद राठी एथेंस(ग्रीस) गए थे जहाँ महिला वर्ग का खिताब कोनेरू हम्पी ने हासिल किया था ।

2 min read
Google source verification
photo_2022-11-07_12-02-59.jpg

छत्तीसगढ़ शतरंज के इतिहास में पुनः एक गौरवशाली अध्याय की शुरुआत होने जा रही है। इस्पात नगरी भिलाई की प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कु.किरण अग्रवाल को अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने भारतीय शतरंज टीम की कोच नियुक्त किया है। इससे पूर्व 2004 में भी किरण ने भारतीय शतरंज टीम की कोच बनने का गौरव हासिल किया था।

आगामी 13 नवम्बर से 23 नवम्बर तक श्रीलंका में आयोजित होने जा रही कामनवेल्थ चेस चेम्पियनशिप में शामिल होने वाली 16 सदस्यीय भारतीय टीम में किरण बतौर कोच शिरकत करेंगी। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ द्वारा किरण अग्रवाल को कोच बनाये जाने पर प्रदेश के शतरंज खिलाडियों में हर्ष व्याप्त है। किरण के इस अनुभव का लाभ निश्चित रूप से आने वाले दिनों में प्रदेश के होनहार शतरंज खिलाडियों को मिलेगा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के गौरव विनोद राठी व किरण अग्रवाल शतरंज जगत की ऐसी हस्ती हैं जो देश के लिए काफी भाग्यशाली साबित हुए है। ज्ञात हो कि वर्ष 2001 में विश्व जूनियर अंडर-20 भारतीय दल के कोच कोच बनकर विनोद राठी एथेंस(ग्रीस) गए थे जहाँ महिला वर्ग का खिताब कोनेरू हम्पी ने हासिल किया था । वहीं वर्ष 2004 में किरण अग्रवाल को भारतीय टीम की कोच बनकर लेबनान जाने का मौका मिला जिसमें भारतीय टीम को सिल्वर मेडल की प्राप्ति हुई थी। उल्लेखनीय है कि शतरंज ओलंपियाड के समय छत्तीसगढ़ की पावन धरा में टॉर्च रिले लाया गया था तथा टॉर्च थामने का सौभाग्य भी किरण को मिला था।

किरण अग्रवाल की उपलब्धियों पर एक नजर
किरण अग्रवाल प्रदेश की एकमात्र महिला शतरंज खिलाड़ी है जिसे वीमेन फीडे मास्टर का टाइटल विश्व शतरंज महासंघ द्वारा प्रदत्त किया गया है। किरण ने लंदन, दुबई,जर्मनी, यूगोस्लाविया, बांग्लादेश , दोहा (कतर) जैसे लगभग 15 से अधिक प्रमुख देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंदियों को लोहा मनवा चुकी हैं। इनकी उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार ने 1986 में विक्रम एवार्ड से नवाजा ।

भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ीगण
1 राहुल रामकृष्ण अंडर-8
2 ए चारवी अंडर-8
3 विवान विशाल साह अंडर-10
4 आद्य रंगनाथ अंडर-10
5 गौतम कृष्ण अंडर-12
6 सुरभि गुप्ता अंडर-12
7 बागवे गौरांग अंडर-14
8 अनुपम श्री कुमार अंडर-14
9 एम प्रवेश अंडर-16
10 एस तनीषा अंडर-16
11सोहम कोमेत्रा अंडर-18
12 वी रिंधिया अंडर-18
13 प्रियंका अंडर-20
14 पी इनियन सीनियर
15 चितलांगे साक्षी सीनियर
16 भाग्यश्री थिप्से सीनियर

भारतीय शतरंज टीम के कोचेस
1 प्रवीण थिप्से
2 व्ही रविचंद्रन
3 प्रसन्नजीत दत्ता
4 किरण अग्रवाल

किसी भी खेल में कोच की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने पुनः किरण अग्रवाल की उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए महिला टीम की कोच के रूप में यह जिम्मेदारी सौंपी है । आशा की जानी चाहिए कि किरण की मार्गदर्शन में गठित भारतीय टीम विदेश की धरती पर अपना परचम लहराने में कामयाब होगी।