
Chhattisgarh Civic poll
रायपुर । मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों में हो रहे मतगणना में चौंकाने वाले आकड़ें सामने आ रहे है। तीसरे चरण की गिनती के बाद नक्सल प्रभावित जगदलपुर में कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए अपना परचम लहराने के नजदीक है। वही जगदलपुर नगर निगम में 26 वार्ड में कांग्रेस 21 वार्ड में भाजपाऔर 01 वार्ड में निर्दलीय ने जीत हासिल की है।
ताजा रुझानों की बात करें तो कांग्रेस ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में कांग्रेस 723 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। जबकि भाजपा 534 वार्डों में आगे चल रही है।
प्रदेश के 10 नगर निगमों के 542 वार्डों में से कांग्रेस 142 में आगे चल रही है, जबकि 137 वार्डों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी 16 वार्ड और निर्दलीय 66 वार्ड में आगे है।
प्रदेश के कुल 38 नगर परिषद के 753 वार्डों के शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो यहां कांग्रेस 165 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है। जबकि भाजपा 288 वार्डों में आगे चल रही है। वहीं जोगी कांग्रेस 7 और निर्दलीय 39 वार्डों में आगे है।
103 नगर पंचायतों के 1545 वार्डों में कांग्रेस 453, भाजपा 306 , जोगी कांग्रेस 11 और निर्दलीय 76 वार्डों में आगे चल रहे हैं। बतादें कि प्रदेश के 151 नगरीय निकायों में 21 दिसंबर को चुनाव हुए थे।
Click & Read More Chhattisgarh News .
chhattisgarh civic body poll Update: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में 66.42 प्रतिशत मतदान
Published on:
24 Dec 2019 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
