scriptChhattisgarh CM ने स्वच्छता दीदियों को दी बड़ी सौगात, मानदेय में की वृद्धि की घोषणा | Chhattisgarh CM declares increase in honorarium of Swachhta Didi | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh CM ने स्वच्छता दीदियों को दी बड़ी सौगात, मानदेय में की वृद्धि की घोषणा

Swachhta Didi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छता दीदियों को दी बड़ी सौगात, मानदेय में की वृद्धि की घोषणा

रायपुरJul 27, 2019 / 06:48 pm

Ashish Gupta

Swachhta Didi

Chhattisgarh CM ने स्वच्छता दीदियों को दी बड़ी सौगात, मानदेय में की वृद्धि की घोषणा

रायपुर. Swachhta Didi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के विषय पर आयोजित कार्यशाला में बड़ी घोषणा करते हुए स्वच्छता दीदियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की।
अब तक स्वच्छता दीदियों को कुल 5000 रु प्रति माह की मानदेय राशि प्राप्त होती थी। अब इन्हें 6000 रुपए प्रति माह की बढ़ी हुई दर से मानदेय प्रदान किया जाएगा। इससे प्रदेश की दस हज़ार स्वच्छता दीदियों को सीधा लाभ मिलेगा।
प्रदेश के 166 नगरीय निकायों में दस हज़ार स्वच्छता दीदियों के माध्यम से प्रतिदिन घर घर से गीले-सूखे कचरे को एकत्रित किया जाता है। इन्हीं दीदियों के प्रयास के कारण मार्च महीने में राष्ट्रपति की ओर से छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया गया था।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने आज नगर पालिक एवं पंचायतों के अध्यक्षों को पुन: वित्तीय अधिकार प्रदत्त किए जाने की घोषणा की।

विकास कार्यों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रत्येक नगर निगम को आबादी के अनुसार 5 से दस करोड़ रुपए, 44 नगर पालिकाओं के लिए एक-एक करोड़ एवं 111 नगर पंचायतों के लिए 50-50 लाख रुपए प्रदान किए जाने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री जल संरक्षण को लेकर भी कई सुझाव दिए।Swachhta Didi

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh CM ने स्वच्छता दीदियों को दी बड़ी सौगात, मानदेय में की वृद्धि की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो