
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच ख़बर आ रही है कि सीएम हाउस (CM House) में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी अब कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद सुरक्षाकर्मी की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री की जांच की जा रही है वहीं सीएम हाउस में कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मी के साथ ड्यूटी पर तैनात अन्य सुरक्षाकर्मियों की जांच कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है।
वहीं सीएमएचओ ऑफिस में पदस्थ दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कर्मचारी के संक्रमित होने की खबर फैलते ही सीएमएचओ ऑफिस में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
इसके अलावा बिरगांव में भी आज 3 सब्जी बेचने वालों के कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। वहीं आंबेडकर अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर के भी वायरस संक्रमित की खबर आ रही है। वहीं रायपुर में आज आठ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
उधर, रायपुर में बढ़ते खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि रायपुर में अब तक 150 से अधिक कोरोना केस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें करीब 60 मरीज संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
Published on:
19 Jun 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
