
छत्तीसगढ़ के सीएम ने दी सीख, नवाचार का जनहित तथा विकास में करें बेहतर उपयोग
71 आदिवासियों की मौत भाजपा का षडयंत्र!, देखें वीडियो
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों से कहा कि थ्योरी और फील्ड के कार्य में अंतर है। छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर कई महत्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। कई नवाचार भी हो रहे हैं, जिनसे लोगों को रोजगार मिल रहा है। वहीं परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों ने प्रशिक्षण के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के बाद कार्य और दायित्वों को लेकर उन्हें निरंतर नई जानकारियां मिल रही हैं, जो फील्ड पोस्टिंग में काफी मददगार साबित होगी।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]छत्तीसगढ़ में पितृ पक्ष के पहले दिन आसमान ने पुरखों को किया याद
छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी रायपुर की महानिदेशक रेणु जी. पिल्ले, संचालक टी.सी. महावर, प्राध्यापक डॉ. प्रदीप शुक्ला, परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर्स श्रीकांत कोराम, विश्वास कुमार, नीरनिधि नन्देहा, सोनाल डेविड, रुचि शार्दुल, वर्षा बंसल, हर्षलता वर्मा, ऋचा चन्द्राकर, लेखा अजगल्ले, विकास सर्वे, अजय मोडियम, सुमीत बघेल, कमल किशोर, चांदनी कंवर, आकांक्षा पाण्डेय, डॉ. सुमित कुमार गर्ग इस मौके पर शामिल थे।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पास नई सोच के साथ नवाचार करने का बहुत अच्छा अवसर हैं, इस अवसर का जनहित तथा क्षेत्र के विकास की दिशा में बेहतर से बेहतर उपयोग करें। छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर में प्रशिक्षणरत परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों ने मुख्यमंत्री से सीएम हाउस में मुलाकात की। परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टरों ने प्रशिक्षण को लेकर अपने अनुभव मुख्यमंत्री के समक्ष साझा किए।
1) यह भी पढ़ें :कोविड-19 से ठीक होने के बाद अवश्य कराएं टीबी की जांच
Published on:
12 Sept 2022 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
