
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) मंगलवार को रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Former CM Ajit Jogi) का हालचाल जानने पहुंचे और मुख्यमंत्री वहां करीब 30 मिनट तक रुके।
सीएम भूपेश ने अस्पताल में अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी (Renu Jogi) और बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) व डॉ खेमका से स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम भूपेश ने कहा, अजीत जोगी जी हमेशा मौत को मात देकर खतरे से बाहर निकले हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें शक्ति दें और वे जल्द स्वस्थ्य हों। खबरों के अनुसार अजीत जोगी की आंखों में आज हल्का मूवमेंट देखा गया।
कार्डियक अरेस्ट के बाद कोमा में चले गए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत स्थिर है, लेकिन चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम ने सोमवार को उनका परीक्षण किया। सामने आया कि उनके मस्तिष्क में दवाओं की कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं है।
श्री नारायण अस्पताल के एमडी डॉक्टर सुनील खेमका ने देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि अजीत जोगी का हृदय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। वर्तमान में मस्तिष्क की गतिविधियां लगभग नहीं के बराबर है। उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से सास दी जा रही है।
मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत उपचार जारी है। अगले 24 से 48 घंटे बाद इसका आकलन हो पाएगा कि मस्तिष्क की गतिविधियां कितनी है। डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
Published on:
12 May 2020 04:55 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
