
रायपुर . प्रदेश में कोरोना वायरस कहर बनकर टूट रहा है। पूरे कोरोना काल में सोमवार 12 अप्रैल का दिन सबसे भयावह साबित हुआ। एक दिन में मरने वालों की संख्या 100 का आंकड़ा पार करते हुए 107 जा पहुंची। इनमें अकेले राजधानी रायपुर में 51 लोग जिंदगी की जंग हार गए। इनके अतिरिक्त 25 और पुरानी मौतों की पुष्टि सोमवार को हुई। आज हालात यह है कि मर्चुरी में शवों को रखने की जगह नहीं बची है, इन्हें आंबेडकर अस्पताल के मर्चुरी के बाहर खुले में रखना पड़ रहा है।
श्मशान घाट में जगह कम पड़ी तो कलेक्टर रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन को आदेश जारी करने पड़ा कि अब सभी श्मशानघाटों में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार होगा। रायपुर समेत पूरे प्रदेश सबसे बड़े संकट से थर्रा उठा है। 29 मई 2020 से अब तक प्रदेश में मरने वालों की संख्या 5031 जा पहुंची है।
उधर, सोमवार को 13576 मरीज मिले। लगातार छठवें दिन 10,000 से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए हैं। अकेले रायपुर में 3442 मरीज मिले। रायपुर के सभी अस्पताल भर चुके हैं। एक भी बेड खाली नहीं है। आईसीयू, एचडीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड के लिए वेटिंग है। निजी अस्पताल मरीजों को लौटा रहे हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 98856 जा पहुंची है, जो 1 लाख से 1144 कम है।
कुल संक्रमित- 456873
एक्टिव- 98856
डिस्चार्ज- 352986
मौतें- 5021
टेस्ट- 45995
राज्यपाल रमेश बैस की भतीजा बहू की कोरोना से मौत
त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की भतीजा बहू पूर्णिमा बैस की सोमवार को रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वे कोरोना संक्रमित थीं। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीएल पूनिया और उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता एवं रायपुर संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय दोबारा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया है।
रायपुर- 3442- 91311
छत्तीसगढ़- 13576- 443297
Published on:
13 Apr 2021 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
