
रायपुर. पंजाब, गुजरात, असम और आंध्र प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन (chhattisgarh Corona vaccination) को लेकर मॉक ड्रिल (ड्राई रन) किया जा रहा है, क्योंकि इसी मॉडल पर टीकाकरण किया जाना है। प्रदेश में भी 4 जनवरी को सुबह 10 से 2 बजे तक ड्राइ रन होगा। इसके लिए 7 जिलों का चयन किया गया है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, बस्तर और सरगुजा शामिल है। प्रत्येक जिले के 3 स्थानों पर ड्राई रन होगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में ड्राई रन करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक सेंटर पर 5 से 10 लोगों (महिला और पुरुष) को बुलाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक 1 दिन पहले टीकाकरण (Corona vaccination) के लिए बुलाए जाने वाले लोगों को एसएमएस के माध्यम से वैक्सीन लगाने का समय और स्थान के बारे में सूचना दी जाएगी। ड्राइ रन की जिम्मेदारी जिला नोडल अधिकारी, सीएमएचओ और डीआईओ को दी गई है। सभी जिलों के जिला अधिकारी एक दिन पूर्व वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण करेंगे। सेंटर पर सभी सुविधा और वैक्सीन के ट्रापोर्टिंग गाइडलाइन के अनुसार ही की जानी है। शाम को जिला और ब्लॉक स्तर पर बैठक होगी, जिसमें तैयारियों की समीक्षा होगी। गौरतलब है कि पहले चरण में 2.34 लाख हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन लगेंगी।
रायपुर में यहां होगा ड्राइ रन
रायपुर जिले में पुरानी बस्ती, मंदिर हसौद और तिल्दा में ड्राइ रन के लिए सेंटर बनाया गया है। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि जिला अस्पताल में जगह नही होने की वजह से पुरानी बस्ती स्थित सरस्वती कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में ड्राइ रन किया जाएगा। डॉक्टरों व स्टॉफ की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। 3 सेंटरा पर 30 स्टॉफ तैनात रहेंगे।जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनको प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
सिर्फ वैक्सीनेशन की व्यवस्था को परखना है ड्राइ रन
ड्राइ रन में असली वैक्सीन नहीं बल्कि वैक्सीनेशन की व्यवस्था को परखा जाना है। ड्राइ रन के दौरान लाभार्थी के वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचने, उनकी एंट्री, रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन और आब्र्जेशन में रहने पर नजर रखी जाएगी। एंट्री से लेकर वैक्सीन लगने तक कितना समय लगता है, यह देखा जाएगा। ड्राइ रन से पता चल जाएगा कि एक व्यक्ति के वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने में कितना समय लग रहा है। साथ ही स्टाफ को जो प्रशिक्षण दिया गया है, वे कितना उस पर खरे उतर रहे हैं।
4 जनवरी को 7 जिलों में वैक्सीन का ड्राइ रन किया जाएगा। चयनित जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को इसके लिए तैयार रहने के लिए निर्देश जारी किया गया है।
- डॉ. अमर सिंह ठाकुर, राज्य टीकाकरण अधिकारी
Published on:
31 Dec 2020 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
