6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 11447 नए मरीज मिले, 63 मौतें

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। बीते 2 दिनों से जहां 10 हजार से अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे थे, वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 11 हजार पार होते हुए 11447 जा पहुंचा। इसमें सर्वाधिक 2622 मरीज रायपुर में मिले।

2 min read
Google source verification
Corona in Gujarat :  एक ही दिन में  2875 नए मरीज, 14 की मौत

Corona in Gujarat : एक ही दिन में 2875 नए मरीज, 14 की मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Chhattisagrh Coronavirus Cases) का कहर जारी है। बीते 2 दिनों से जहां 10 हजार से अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे थे, वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 11 हजार पार होते हुए 11447 जा पहुंचा। इसमें सर्वाधिक 2622 मरीज रायपुर में मिले। दुर्ग और राजनांदगांव में भी लगातार 1000 से अधिक मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 63 मौंते रिपोर्ट हुई। इसके अतिरिक्त बीते दिनों हुई 28 और मौतों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। अब तक इस बीमारी से 4671 जानें जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: राजधानी में बनाए जा रहे हैं 12 नए कोविड-19 केयर सेंटर, जानिए कहां हैं कितने बेड और वेंटिलेटर

कोरोना संक्रमण के हालात हर दिन ही बिगड़ते चले जा रहे हैं। स्थिति यह है कि महीनेभर पहले जहां एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 2820 थी, वह आज 76868 जा पहुंची है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से घटते हुए 82 प्रतिशत के करीब आ पहुंची है।

रायपुर में 18660 एक्टिव मरीज
रायपुर में कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर तक (9 अप्रैल तक) 84681 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्याशुक्रवार को 18660 जा पहुंची है। रायपुर में शुक्रवार को 2622 मरीज मिले, तो 28 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 6 अप्रैल को 27, 7 अप्रैल को 27 और 8 अप्रैल को 34 मौतें रिपोर्ट हुई थीं। अब मौतों का आंकड़ा 1111 जा पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: 10 दिनों के लिए रायपुर लॉक: बिना वजह घूमते पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार
टीकाकरण की संख्या में बीते 2 दिनों से वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार को 2.27 लाख लोगों को टीका लगा। जिनमें 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 215937 लोग शामिल हैं। हैल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर को अभी भी पहली डोज लग रही है। शुक्रवार को सर्वाधिक 3010 केंद्रों में टीकाकरण हुआ।

रायपुर- 2,622-82,059
छत्तीसगढ़- 11,447- 4,07,231

कुल संक्रमित- 418678
एक्टिव- 76868
डिस्चार्ज- 337156
मौतें- 4654
टेस्ट- 46711