2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन लोन का मकड़जाल, गंदी फोटो से कर रहे ब्लैकमेल, हो चुकी है 50 आत्महत्याएं, रहें सावधान

Chattisgarh Cyber Crime : लोन के लिए किसी ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप से लेते हैं, तो सावधान रहने की जरूरत है। लोन तो आसानी से दे देते हैं, लेकिन राशि दोगुना-तीन गुना वसूलते हैं।

2 min read
Google source verification
ऑनलाइन लोन का मकड़जाल, गंदी फोटो से कर रहे ब्लैकमेल, हो चुकी है 50 आत्महत्याएं, रहें सावधान

ऑनलाइन लोन का मकड़जाल, गंदी फोटो से कर रहे ब्लैकमेल, हो चुकी है 50 आत्महत्याएं, रहें सावधान

Chattisgarh Cyber Crime : रायपुर. लोन के लिए किसी ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप से लेते हैं, तो सावधान रहने की जरूरत है। लोन तो आसानी से दे देते हैं, लेकिन राशि दोगुना-तीन गुना वसूलते हैं। वसूली के लिए ऐसे हालात बना देते हैं कि लोन लेने वाला खुदकुशी करने की सोचने लग जाता है। वर्ष 2023 में जनवरी से अब तक ऑनलाइन और इंस्टैँट लोन ऐप के जरिए ब्लैकमेङ्क्षलग के शिकार होने की 70 शिकायतें पुलिस तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें : सावधान ! मार्केट में चोरी हो रहे फोन , रोज आ रहे हैं ऐसे मामले, जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर भेजते हैं

लोन लेने वाले के सोशल मीडिया एकाउंट को एक्सेस करके उनकी फोटो ले लेते हैं। इसके बाद उस फोटो को किसी दूसरी अश्लील फोटो और वीडियो में मार्फिंग के जरिए लगा देते हैं। फिर इस अश्लील वीडियो-फोटो को कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल सभी मोबाइल नंबरों में भेजा जाता है।

यह भी पढ़ें : केचुंआ पालन से बन सकते हैं लखपति, जांजगीर-चांपा के किसान ने किया कमाल, हो रही 8 लाख तक इनकम

ऐसे बुनते हैं जाल

लोगों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया में कई इंस्टेंट लोन ऐप और वेबसाइट के ङ्क्षलक व विज्ञापन प्रसारित किया जाता है। जरूरतमंद लोग बिना सोचे-समझे लोन ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। कई बार वेबसाइट के जरिए भी लोन ऐप को डाउनलोड कराया जाता है। फिर तत्काल तय ब्याज दर पर लोन बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। लोन देने के बाद अगले महीने से ही किस्त जमा करवाना शुरू कर देते हैं। लोन देते समय जितना ब्याज बताया जाता है, उससे ज्यादा ब्याज जोडक़र किस्त जमा करने कहते हैं। अगर समय पर किस्त जमा नहीं हुई, तो किस्त राशि जितना ही पैनाल्टी लगाते हैं। किस्त जमा करने से मना करने पर मानसिक प्रताडऩा शुरू कर देते हैं।

डरने की जरूरत नहीं है तुरंत लीगल एक्शन लें

अगर कोई आपको परेशान करता है तो डरने की जरूरत नहीं है। फौरन लीगल एक्शन लें। पुलिस को सूचित करें। ऐसे लोग जो आपके करीब हैं, उनसे बात करें। अगर तनाव ज्यादा है तो साइकाट्रिस्ट से संपर्क करें। आपकी मदद के दरवाजे हमेशा खुले हैं। आपको बस खटखटाना है। कोई भी गलत कदम उठाने की जरूरत नहीं है। हर समस्या

इन तरीकों से करते हैं प्रताडि़त

फोन लिस्ट एक्सेस कर देते हैं धमकियां- लोन लेने वाले के मोबाइल में जितने कॉन्टेक्ट नंबर होते हैं, उन सभी को किस्त जमा नहीं करने पर जान से मारने, अपहरण करने की धमकियां देते हैं। इसके लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं। कॉन्टेक्ट लिस्ट में अगर करीबी रिश्तेदार, मित्र के नंबर निकल गए, तो उन्हें और ज्यादा धमकी भरा मैसेज भेजते हैं। फोटो वायरल करने की धमकी: किस्त जमा नहीं करने पर माफ्रिंग वाले अश्लील वीडियो-फोटो को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देते हैं। करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को भेज भी देते हैं।

मोबाइल को करते हैं कंट्रोल

एसीसीयू के साइबर ङ्क्षवग प्रभारी गौरव तिवारी के मुताबिक ऑनलाइन वसूली और ठगी करने वाले सुनियोजित तरीके से काम करते हैं। ये लोग इंस्टैंट लोन ऐप डाउनलोड करवाते हैं। जैसे ही किसी मोबाइल या लैपटॉप में इस ऐप को डाउनलोड किया जाता है, वैसे उनको मोबाइल और लैपटॉप का एक्सेस मिल जाता है। मोबाइल में मौजूद कॉन्टेक्ट लिस्ट, फोटो आदि सभी उनके कंट्रोल में आ जाता है।