
नाबालिगों को बेचते थे नशीली दवा और कार में घूम घूम कर करते थे ये काम
रायपुर।कोतवाली इलाके में कार में घूम-घूम कर प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने का खुलासा हुआ है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को (Chhattisgarh crime News) पकड़ा है। आरोपियों के पास से कार और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप व टेबलेट बरामद हुआ है। आरोपी नाबालिगों को भी टेबलेट व नशीला कफ सिरप बेचते थे। इसके अलावा दूसरे लोगों को भी बेचने के लिए तस्करी करते थे।
कोतवाली सीएसपी डीसी पटेल के मुताबिक नेहरू नगर इलाके में कुछ युवकों के नशीली दवाएं बेचने और तस्करी करने की सूचना मिली थी। इसके बाद शुक्रवार को एक टीम बनाकर दबिश (drug peddler arrested) दी गई।
मौके पर मोहम्मद हाशिम, मोहसिन खान और मोवा निवासी मोहम्मद शेख सलमान को पकड़ा गया। आरोपियों के पास एक स्विफ्ट डिजायर सीजी 13 एम 7777 भी मिली। तीनों आरोपी इसी कार में घूम-घूमकर नशे की टेबलेट और कफ सिरप बेचते थे।
कई इलाकों में तस्करी
आरोपी नाबालिगों को भी सस्ते में नशे की दवाइयां बेचते थे। इसके अलावा कई मोहल्लों व कॉलोनियों में दूसरे बेचने वालों को तक दवा पहुंचाते थे। पूछताछ (Chhattisgarh Crime News) में आरोपियों ने ओडिशा से दवा लाने की जानकारी दी है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नाइट्रोसन-10 की 43 पत्ता, स्पॉस्मो ट्रोक्सवम प्लस कैप्सूल 27 पत्ता और रेकफ सिरप 3 सीसी बरामद किया गया है। आरोपी सट्टे के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं।
Click and Read More News Related Chhattisgarh Crime News .
Published on:
26 Jul 2019 09:59 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
