
7 विधानसभा सीटों के 183 प्रत्याशियों के नामांकन वैध, 16 के निरस्त
रायपुर. जिले की 7 विधानसभा सीटों के नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद शनिवार को 183 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं। 16 नाम नामांकन पत्र वैध नहीं पाए जाने के कारण निरस्त हो गए। सोमवार को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे।
इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहेंगे।नामांकन के अंतिम दिन रायपुर जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 199 नामांकन जमा हुए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ बसवराजु एस. ने बताया कि प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद बचे प्रत्यशियों को चुनाव के प्रतीक चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा।
47 धरसींवा: सभी 17 नामांकन वैध पाए गए : विधानसभा क्षेत्र 47 धरसींवा विधानसभा के लिए प्रस्तुत सभी 17 नामांकन पत्र वैध पाए गए।
48 रायपुर ग्रामीण: 28 नामांकन सही और 2 निरस्त : विधानसभा क्षेत्र 48 रायपुर ग्रामीण में आज 2 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए तथा शेष 28 नामांकन पत्र वैध पाए गए।
49 रायपुर नगर पश्चिम: 38 नामांकन वैध 04 निरस्त : विधानसभा क्षेत्र 49 रायपुर नगर पश्चिम के लिए स्क्रूटनी में 38 नामांकन सही पाए गए तथा 04 निरस्त कर दिए गए।
53 अभनपुर: सभी 14 नामांकन सही मिले : 53 अभनपुर: विधानसभा क्षेत्र 53 अभनपुर में सभी 14 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।
50 रायपुर नगर उत्तर : 20 नामांकन सही 07 निरस्त : विधानसभा क्षेत्र 50 रायपुर नगर उत्तर में संवीक्षा के दौरान 7 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए तथा शेष 20 नामांकन पत्र वैध पाए गए।
51 रायपुर नगर दक्षिण: 49 नामांकन सही 1 निरस्त : विधानसभा क्षेत्र 51 रायपुर दक्षिण से 49 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। एक प्रत्याशी का नामांकन निर्धारित औपचारिकता पूरी नहीं करने के कारण निरस्त कर दिया गया।
उम्मीदवारों की स्थिति
सही पाए नाम निर्देशन पत्र
विधानसभा निरस्त सही
धरसींवा निरंक 17
रायपुर ग्रामीण 2 28
रायपुर नगर पश्चिम 4 38
रायपुर नगर उत्तर 7 20
रायपुर नगर दक्षिण 1 49
आरंग 2 17
अभनपुर ०० 14
योग 16 183
52 आरंग: 17 नामांकन सही 2 निरस्त : 52 आरंग: विधानसभा क्षेत्र 52 आरंग में 2 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए तथा शेष 17 नामांकन पत्र वैध पाए गए।
Published on:
04 Nov 2018 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
