
CG ELECTIO 2018: देवजी, नंदे साहू और संजय सहित 42 प्रत्याशियों ने पहले दिन लिया नामांकन
रायपुर . जिले की सात विधानसभा के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पहले दिन ही रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक नंदे साहू, आरंग पूर्व विधायक संजय ढीढी, धरसीवा विधायक देवजी भाई पटेल 13 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल 42 नामांकन पत्र लिए ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार धरसीवा विधानसभा के लिए 6, रायपुर ग्रामीण के लिए 10, रायपुर पश्चिम के लिए 6, रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए 4, रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए 8, आरंग विधानसभा के लिए 4 तथा अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 4 नामांकन इस तरह कुल 42 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।
आम आदमी और जनता कांगे्रस के प्रत्याशी भी शामिल
जनता कांग्रेस प्रत्याशी संदीप यदु समेत आम आदमी पार्टी अभनपुर से संजय राय, राकेश गुप्ता और धरसींवा से संतोष दुबे ने नामांकन पत्र लिया। 13 निर्दलीयों ने आवेदन किया।
आज व कल नामांकन पत्र जमा नहीं होंगे
शनिवार एवं रविवार को बैंकों में अवकाश होने से 27 और 28 अक्टूबर को प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं कर पाएंगे।
Published on:
27 Oct 2018 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
