
भाजपा की स्टार प्रचारक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पहुंचीं रायपुर, एयरपोर्ट से ही खरसिया के लिए हुई रवाना
रायपुर. भाजपा की स्टार प्रचारक और सांसद ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी रायपुर पहुंचीं। रायपुर एयरपोर्ट पर कार्यकताओं से मुलाकात के बाद हेलिकॉप्टर से खरसिया के लिए रवाना हुई। छत्तीसगढ़ में मिशन-65 का लक्ष्य पूरा करने के लिए इस विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचार में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। जिसके लिए आज हेमा मालिनी खरसिया सहित छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर सभाएं करेंगीं।
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान को अब महज 6 दिन बचे हैं। ऐसे में भाजपा ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोडऩे का निर्णय लिया है। हेमा मालिनी आज सुबह 11.15 बजे मुम्बई से रायपुर पहुंचीं। इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से ही हेमा खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुई। यहां की चुनावी सभा में हेमा भाजपा का प्रचार करेंगीं।
इसके बाद दशहरा मैदान बसना में 1.45 बजे सभा में शामिल होंगी। उसके बाद हेमा मालिनी रावणभाठा बागबहरा और बेमेतरा के भिभोरी गांव में सभाओं में शामिल होंगी। इसके बाद रायपुर से 6.30 बजे रायपुर से आगरा के लिए रवाना होंगी।
हेमा मालिनी के अलावा केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी दूसरे चरण के चुनाव के भाजपा का प्रचार करेंगे।
Published on:
14 Nov 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
