
छत्तीसगढ़: कांग्रेस पार्टी की इन प्रत्याशियों के नाम पर लगा सकती है मुहर, पहली सूची लगभग तैयार
रायपुर. कांग्रेस में टिकटों का इंतजार कर रहे दावेदारों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। कांग्रेस नेतृत्व ने तय किया है कि उम्मीदवारों की घोषणा निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ही की जाएगी। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी इसका संकेत दे चुके हैं। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी सूची में समय है। इस बीच छानबीन समिति ने 38 से 40 नामों की एक सूची तैयार कर ली है। इस सूची में वे नाम हैं, जो प्रदेश चुनाव समिति और दूसरी रिपोर्ट में भी सिंगल ही आए थे। सभी रिपोर्टों से मिलान करने के बाद समिति ने अपनी टीप के साथ अंतिम रूप दे दिया है, इसमें अधिकतर विधायकों और पूर्व विधायकोंं के नाम हैं। पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में सोमवार को हुई छानबीन समिति की बैठक में बची हुई सीटों पर आए नामों पर भी चर्चा हुई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिनों में छानबीन समिति इन सीटों पर भी अपनी सिफारिश कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को सौंप देगी। उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय नेतृत्व कई बार में उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा।
भाजपा की वजह से बदली रणनीति
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मई में कहा था, कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा 15 अगस्त तक कर दी जाएगी। उनकी योजना थी कि उम्मीदवारों को प्रचार का पर्याप्त मौका मिल जाए। बाद में इस योजना को बदला गया। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने राहुल गांधी को समझा लिया कि पहले उम्मीदवार घोषित करने पर भाजपा उनका काट खोजने और उन्हें बदनाम करने का भी पर्याप्त समय पा जाएगी।
पाटन - भूपेश बघेल
साजा - रविंद्र चौबे
रायपुर ग्रामीण - सत्यनारायण शर्मा
जांजगीर-चांपा - मोतीलाल देवांगन
कवर्धा - मोहम्मद अकबर
कोरबा - जय सिंह अग्रवाल
खरसिया - उमेश पटेल
खुज्जी - भोलाराम साहू
रामानुजगंज - बृहस्पति सिंह
भानुप्रतापपुर - मनोज मंडावी
चित्रकोट - दीपक बैज
रामपुर - श्यामलाल कंवर
(नोट: सूची आधिकारिक नहीं, नेताओं से बातचीत के आधार पर तैयार )
Published on:
03 Oct 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
