
छत्तीसगढ सरकार ने केंद्र से मांगी कोरोना टेस्टिंग सेंटर बढ़ाने की अनुमति,छत्तीसगढ सरकार ने केंद्र से मांगी कोरोना टेस्टिंग सेंटर बढ़ाने की अनुमति,छत्तीसगढ सरकार ने केंद्र से मांगी कोरोना टेस्टिंग सेंटर बढ़ाने की अनुमति
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस टेस्टिंग के केन्द्रों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है। इसमें मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को नोवेल कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए अधिकृत किया जाना चाहिए। यहां कोरोना वायरस की जांच के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि केंद्र सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है। वहीं राज्य सरकार ने इसे सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में संक्रामक रोग घोषित किया गया है।
अभी प्रदेश में दो जगह होती है कोरोना जांच
वर्तमान में कोरोना वायरस की जांच केवल दो स्थानों अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर व स्व. श्री बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्या महाविद्यालय जगदलपुर में ही किए जाने की सुविधा है। वर्तमान विषम परिस्थिति को देखते हुए राज्य में और कोरोना वायरस जांच केन्द्र अधिकृत किए जाने की आवश्यकता है जिससे संदिग्ध व्यक्तियों की तत्काल जांच कर रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जा सके।
Published on:
03 Apr 2020 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
