20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ सरकार ने देररात IPS अजातशत्रु व शशिमोहन सहित 6 पुलिस अफसरों का किया तबादला

प्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में शुमार आईपीएस अजातशत्रु बहादुर सिंह और शशिमोहन सिंह का तबादला हो गया है

less than 1 minute read
Google source verification
Police Head Quarter

छत्तीसगढ़ सरकार ने देररात IPS अजातशत्रु व शशिमोहन सहित 6 पुलिस अफसरों का किया तबादला

रायपुर. प्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में शुमार आईपीएस अजातशत्रु बहादुर सिंह और शशिमोहन सिंह का तबादला हो गया है। दोनों को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पांचवी और नौंवी बटालियन का सेनानी बनाकर माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है। गृह विभाग ने शनिवार देर रात इसके आदेश जारी कर दिए।

1996 बैच के आईपीएस अजातशत्रु को जगदलपुर में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पांचवी बटालियन का सेनानी बनाया गया है। अजातशत्रु अभी छत्तीसगढ़ राज्य मानवाधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक थे। वहीं राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखुरी में पुलिस अधीक्षक रहे 1997 बैच के आईपीएस शशिमोहन सिंह दंतेवाड़ा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 9वीं बटालियन का सेनानी बनाकर भेजा जा रहा है।

दोनों राज्य पुलिस सेवा से पदोन्नति पाकर आईपीएस बने अफसर हैं। अजातशत्रु को अपराध अनुसंधान का महारथी माना जाता है। वहीं शशिमोहन सिंह अपनी कार्यशैली की वजह से तैनाती वाली जगहों पर काफी चर्चित रहे हैं।

चार राज्य पुलिस सेवा के अफसर भी बदले
नाम कहां थे नई तैनाती






























नामकहां थेनई तैनाती

सुखदेव प्रसार करोसियाएएसपी एसीबी बिलासपुरएसपी मानवाधिकार
आयोग


वर्षा मिश्राएएसपी
आइयूसीएडब्ल्यू, रायपुर
एआइजी पीएचक्यू
अमृता सोरीएएसपी विशेष
शाखा, बस्तर
एएसपी आइयूसीएडब्ल्यू, रायपुर
मेहरुराम मंडावीउप सेनानी,
14वीं वाहिनी
एएसपी प्रोटोकॉल रायपुर