20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ : निर्मला सीतारमण के कुर्सी संभालते ही राज्यपाल ने दिया बड़ा बयान

* राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Chhattisgarh Governor Anandiben Patel) ने कहा किसी भी देश (India) में अर्थ का ही सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। * कराधान का महत्व प्राचीन समय से है। कौटिल्य ने भी इसे किसी राज्य के लिये सबसे महत्वपूर्ण माना था।

2 min read
Google source verification
Governor

छत्तीसगढ़ : निर्मला सीतारमण के कुर्सी संभालते ही राज्यपाल ने दिया बड़ा बयान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor anandiben patel ) ने आज बिलासपुर (Bilaspur) में आयोजित द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, बिलासपुर ब्रांच चार्टर्ड अकाउंटेंट के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सीए प्रोफेशनल का बहुत ही अहम योगदान रहता है। सीए के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की सहभागिता होनी चाहिए । घर की छोटी से छोटी बातों का ध्यान महिलायें बहुत ही अच्छे से रखती है। देश की नई वित्तमंत्री भी महिला है। उम्मीद है सीए के क्षेत्र में महिलायें अपना नाम आगे करेंगी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल (Governor Anandiben Patel ) ने कहा बड़ी - छोटी सभी व्यापारिक संस्थान, यहां तक आजकल शासकीय संस्थानों में भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सीए एक बेहद चुनौतीपूर्ण एवं संभावनाओं से भरा प्रोफेशन है। विभिन्न वित्तीय गतिविधियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे संस्था को महत्वपूर्ण आर्थिक विषयों पर सलाह प्रदान करते हैं और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इन्हें यदि आर्थिक मार्गदर्शक की उपमा भी दी जाए तो वह अतिश्योक्ति नहीं होगी।

किसी भी देश में अर्थ का ही सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। देश को आय की प्राप्ति विभिन्न स्त्रोतों से मिलने वाले राजस्व जैसे आयकर, विक्रय कर या अन्य प्रकार के कर से होती है। कराधान का महत्व प्राचीन समय से है। कौटिल्य ने भी इसे किसी राज्य के लिये सबसे महत्वपूर्ण माना था। व्यापारिक संस्थाओं से लेकर आम नागरिक कर संबंधित विषयों में सीए की मदद अवश्य लेते हैं। इस प्रकार आप लोग देश को अधिक से अधिक करों की प्राप्ति करने में सहयोग प्रदान करते है और राष्ट्र के आर्थिक प्रगति में अपना योगदान भी देते हैं।

पटेल ( Chhattisgarh Governor Anandiben Patel ) ने कहा हमारा देश विश्व की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में एकाउंटेंसी (लेखांकन) की महत्वपूर्ण भूमिका है। मेरा यह मानना है कि किसी भी देश में आर्थिक विकास में सशक्त एकाउंटेंसी (लेखांकन तथा अंकेक्षण) एक आधारभूत बुनियाद की तरह है।

सीए का मुख्य दायित्व होता है कि उसके द्वारा प्रस्तुत लेखा एवं वित्तीय प्रतिवेदन उच्च गुणवत्तायुक्त हो। सीए एक लेखापरीक्षक, परामर्शदाता एवं सलाहकार के रूप में अपनी विश्लेषणात्मक योग्यता एवं कौशल से, वित्तीय समस्याओं का समाधान खोजते हैं। ऐसी बहुमूल्य सेवा, किसी भी संगठन को न केवल मजबूत होती है, बल्कि संगठनल की सही एवं परिशुद्ध वित्तीय स्थिति भी सुनिश्चित करती है। यह खुशी की बात है कि इस प्रोफेशन से जुड़े व्यक्ति सक्रिय एवं समर्पित होकर कार्य करते हैं।

नागरिक के आर्थिक विकास निवेश का पैसा सुरक्षित रहे यह आप सब की सामाजिक जवाबदारी है। हमें यह ध्यान में रखना होगा कि हमारे देश (India) की बड़ी आबादी को आज भी आधारभूत सुविधाओं से वंचित है। उन्हें विकास के रास्ते में आगे ले जाना, उन्हें सम्मानजनक जीवन स्तर उपलब्ध कराना, हम सबका सामूहिक दायित्व है।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, एसईसीएल के सी.एम.डी. ए.पी. पांडा, चार्टर्ड अकाउंटेंट जय छैरा, सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स अनुज गोयल, रिजनल काउंसिल चेयरमेन मुकेश बंसल, बिलासपुर शाखा के अध्यक्ष सचेन्द्र जैन, रायपुर शाखा के अध्यक्ष सी.पी. भाटिया तथा इस राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) एवं देश के विभिन्न भागों से उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित रहे।