
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से राजनीति गरमाई हुई है। शनिवार को अचानक ख़बरें सामने आई कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कांग्रेस आलाकमान से मुलाकत कर स्तीफा देने वाले हैं। ऐसी खबर एक मीडिया चैनल ने प्रसारण की ।
वहीं न्यूज़ सामने आने के बाद बाबा (TS SINGHDEO) के मीडिया विभाग ने खंडन जारी करते हुए कहा - माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की खबर पूर्णतः असत्य और निराधार है। श्री टी एस सिंहदेव जी के विरुद्ध यह अफवाह फैलाई जा रही है, अतः आप सभी से निवेदन है कि ऐसी झूठी खबरों पर ध्यान न दें।
बाबा ने ट्वीट कर बताया अफवाह
स्वास्थय मंत्री सिंहदेव ने खबर सामने आने के बाद ट्वीट करके कहा - (चौनल का नाम लिखते हुए बताया )TV का उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ झूठी खबरें दिखाना और अफवाहें फैलाना है। मैंने पहले बहुत बार कहा है और फिर कहूंगा — कांग्रेस मेरे खून में है। अगर मेरे 100 जन्म भी हुए, तब भी मैं इस विचारधारा को नहीं छोडूंगा। आपकी टीआरपी की भूख इस सत्य को नहीं बदल सकती।
बता दें कुछ रोज पहले मानसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सदन से बाहर निकल गए थे । कांग्रेस विधायक बृहस्पत ने जानलेवा हमला का आरोप सिंहदेव और उनके परिवार वालों पर लगाया था जिसपर सिंहदेव ने शासन से मामले पर जांच कर सत्यता को सामने लाने की बात कही थी ।
छत्तीसगढ़ डोल रहा है, बाबा-बाबा बोल रहा है
बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को संसद भवन के घेराव का प्रयास किया। इसमें देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जुटे थे। इस प्रदर्शन के दौराना स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (बाबा) के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन कर ढाई-ढाई साल के फार्मूले को फिर हवा दे दी है। समर्थकों ने नारा लगाया कि छत्तीसगढ़ डोल रहा है, बाबा-बाबा बोल रहा है। इससे प्रदेश की राजनीति सरगर्मी बढ़ गई। राहुल गांधी के सामने हुए इस शक्ति प्रदर्शन के राजनीतिक के जानकार कई मायने निकाल रहे हैं। बता दें कि इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री भी दिल्ली में है। उनके 8 अगस्त तक रायपुर आने की संभावना है।
Updated on:
07 Aug 2021 02:54 pm
Published on:
07 Aug 2021 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
