9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आयुष्मान की वेबसाइट से छत्तीसगढ़ गायब, लोक सेवा गारंटी के आवेदन भी सिर्फ रात में

परेशानी: जिले के 1200 से ज्यादा सीएससी सेंटर में 5 दिन से नहीं बन रहे आयुष्मान कार्ड। प्रदेश में अभी तक 1 करोड़ 58 लाख 88 हजार 060 हितग्राहियों का कार्ड बना है।

2 min read
Google source verification

जितेन्द्र दहिया@ आयुष्मान भारत योजना में दो श्रेणियों मे उत्कृष्टता का पुरस्कार छत्तीसगढ़ को मिल चुका है, लेकिन बीते एक सप्ताह से प्रदेश के लोगों का आयुष्मान योजना में पंजीयन होना ही बंद हो गया है। सेतु डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉट इन में सभी प्रदेशों का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ का ऑप्शन ओपन ही नहीं हो रहा है। इस दिक्कत को अधिकारी तकनीकी समस्या बता रहे हैं। इसे ठीक करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है।

बता दें कि प्रदेश में अभी तक 1 करोड़ 58 लाख 88 हजार 060 हितग्राहियों का कार्ड बना है। मुफ्त इलाज योजना का लाभ लेने के लिए हर रोज सीएससी और च्वाईस सेंटरों में कार्ड बनवाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। अब योजना में पंजीयन नहीं होने से लोगों की दिक्कत बढ़ रही है।

ई-डिस्ट्रिक का सर्वर सिर्फ रात को
इस तरह एनआईसी से चलने वाला ई-डिस्ट्रिक का सर्वर बीते एक सप्ताह से दिन में बंद है। अब कॉमन सर्विस सेंटर जाने वाले लोगों को रात में बुलाया जा रहा है। हालांकि रात में भी जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र के आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन ई-डिस्ट्रिक की वेबसाइट में दिखाई दे रहा है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि अभी सर्वर मेंटीनेंस के कारण ई-डिस्ट्रिक का सर्वर बंद है। बता दें कि प्रदेश में अभी 1200 सीएससी केंद्र संचालित हैं। डिजिटल इंडिया योजना के तहत जिले के 210 गांवों में 300 नए सीएससी केंद्र खोले गए हैं, यह केंद्र भी बिना अभी बंद हैं। जबकि बीते माह डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत प्रदेश को पुरस्कृत किया जा चुका है।

आयुष्मान योजना के तहत तत्काल पंजीयन कर मुफ्त इलाज का लाभ देने की सुविधा दी गई है। लेकिन एक सप्ताह से जो लोग इस योजना का लाभ लेकर इलाज का शुल्क भुगतान कर सकते थे उन्हें नकदी इलाज कराना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह से तकरीबन 1000 ऐसे लोग राजधानी के अस्पतालों में पहुंचे हैं जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं था और उन्हें अपनी गाढ़ी कमाई से अस्पतालों के बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। बता दें कि सीएससी से इन दिनों स्कूल कॉलेज के छात्रों का जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा रहा है। सर्वर बंद होने से लोगों की दिक्कत बढ़ गई है।

तकनीकी खराबी के कारण अभी आयुष्मान भारत योजना केे लिए पंजीयन नहीं हो पा रहा है। केंद्र की टीम इसके सुधार के लिए आई है। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
- आर प्रसन्ना, सचिव, स्वास्थ्य सेवाएं, छग