
Chhattisgarh NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी एडमिशन के लिए पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
Chhattisgarh NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी-2022 स्टेट काउंसलिंग कमेटी ने छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के प्रथम राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2022 (Chhattisgarh NEET UG 2022 Counselling List) राउंड 1 सीट आवंटन की लिस्ट छत्तीसगढ़ के एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी की गई हैं. सीट अलॉटमेंट रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgdme.co.in पर रिलीज़ किया गया है.
उम्मीदवारों को 9 नवम्बर तक अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा और दस्तावेज़ सत्यापन एवं एडमिशन पूरा कराना होगा. जल्द ही दूसरे राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी की जाएगी. डीएमई छत्तीसगढ़ राज्य कोटा काउंसलिंग के तहत 1,815 एमबीबीएस और 600 बीडीएस सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगा.
ऐसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिज़ल्ट
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgdme.in पर जाएं.
अब मुख्यपृष्ठ पर नीट यूजी एमबीबीएस, बीडीएस राउंड 1 आवंटन सूची लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 आवंटन सूची की PDF फ़ाइल ओपन हो जाएगी.
अब इसे डाउनलोड करें .
अंत में छत्तीसगढ़ नीट यूजी राउंड 1 आवंटन सूची का प्रिंटआउट निकालें.
Published on:
04 Nov 2022 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
