23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का सीएम.. बीजेपी पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा का बयान, क्या कहा देखिए

Chhattisgarh New CM : बीजेपी पर्यवेक्षक बनकर रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया के सामने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ देर का इंतजार और.. (BJP govt in chhattisgarh)

less than 1 minute read
Google source verification
arjun_munda.jpg

छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम.. इस पर से अब पर्दा उठाने वाला है। (Next CM of Chhattisgar) बीजेपी पर्यवेक्षक बनकर रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया के सामने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ देर का इंतजार और.. फिर बैठक में छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: New CM In Chhattisgarh : कुछ ही घंटे का इंतजार और... विधायक अजय चंद्राकर ने दी ये बड़ी जानकारी, देखें वीडियो

उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा और सियासी गलियारे में सीएम कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है, जो आज दोपहर बाद खत्म हो जाएगा। विधायक दल के नेता का चुनाव करने और विधायकों से रायशुमारी करने नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम विशेष विमान से रायपुर पहुंच गए है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh New CM : छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा मुख्यमंत्री... दिल्ली से लिफाफे में आया नाम, बैठक में लगेगी मुहर

वरिष्ठ नेताओं की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू हो गई है बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी विधायक मौजूद है।