
छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम.. इस पर से अब पर्दा उठाने वाला है। (Next CM of Chhattisgar) बीजेपी पर्यवेक्षक बनकर रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मीडिया के सामने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ देर का इंतजार और.. फिर बैठक में छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा।
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भाजपा और सियासी गलियारे में सीएम कौन होगा इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है, जो आज दोपहर बाद खत्म हो जाएगा। विधायक दल के नेता का चुनाव करने और विधायकों से रायशुमारी करने नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम विशेष विमान से रायपुर पहुंच गए है।
वरिष्ठ नेताओं की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में शुरू हो गई है बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डॉ. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित सभी विधायक मौजूद है।
Published on:
10 Dec 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
