30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ पुलिस के परिवारों की हड़ताल की चेतावनी से मचा हड़कंप, गृहमंत्री पैकरा बोले- गंभीर विषय

बताया जाता है कि मुख्यामंत्री ड़ॉ. रमन सिंह को ज्ञापन भेजे जाने के बाद से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ पुलिस के परिवारों की हड़ताल की चेतावनी से मचा हड़कंप, गृहमंत्री पैकरा बोले- गंभीर विषय

रायपुर. पुलिसकर्मियों के परिवारवालों द्वारा आंदोलन किए जाने की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गृहविभाग के कान खड़े हो गए हैं। उनके आंदोलन को देखते हुए गृहविभाग ने पुलिस मुख्यालय से जानकारी मांगी गई है। इसमें कौन और कितने लोग शामिल हो रहे हैं। साथ ही उन्हें साप्ताहिक अवकाश दिए जाने की योजना को लेकर जवाब मांगा गया है।

बताया जाता है कि मुख्यामंत्री ड़ॉ. रमन सिंह को ज्ञापन भेजे जाने के बाद से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी पुलिस परिवार द्वारा राजधानी में आंदोलन किए जाने को लेकर चिंतित है। इसे रोकने के लिए उच्चस्तर पर प्रयास भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि बर्खास्त पुलिसकर्मी राकेश यादव ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर 25 जून से राजधानी रायपुर में धरना देने की चेतावनी दी है।

इस तरह की मांग
पुलिस भर्ती नियम और शर्तो में पुलिस कर्मियों वेतन देने और केंद्रीय सरकार के तृतीय वर्ग कर्मचारियों की तरह दिए जाने की मांग की गई है। साथ ही आवास सुविधा, पेट्रोल भत्ता 3000 रुपए तक, किट भत्ता दिया जाए, ड्यूटी के दौरान मृत्यृ होने वाले कर्मचारी को शहीद का दर्जा देते हुए 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और परिवार के 1 सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के साथ ही साप्ताहिक अवकाश देने की मांग की गई है।

मांगों पर विचार

पुलिसकर्मियों के मांग को देखते हुए विभागीय अधिकारी भी इस संबंध में चर्चा कर सकते हैं। बताया जाता है कि एक-दो दिन में आंदोलन से जुड़े लोगों को चर्चा के लिए बुलवाया जा सकता है। साथ ही 25 को होने वाले आंदोलन को स्थगित करने विभागीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।

जानकारी मांगी

पुलिसकर्मियों के परिवारवालों द्वारा आंदोलन किया जाना गंभीर विषय है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से जानकारी मंगवाई जा रही है। साथ ही उनके समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा।
रामसेवक पैकरा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़