
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव: सर्वश्रेष्ठ फिल्म को मिलेगा 80 हजार रुपए का इनाम, 26 जुलाई तक कर सकते है पंजीयन
फिल्म की अविधि 2 मिनट निर्धारित की गई है
रायपुर. अगर आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का शौक है और बेहतर तरीके से कैमरा संभाल लेते हैं, साथ में क्रिएटिव सोच रखते हैं तो आप 2 मिनट की एक लघु फिल्म बनाकर 80 हजार रुपए का इनाम जीत सकते हैं। इन लघु फिल्मों को अलग-अलग केटेगरी में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन 5 जुलाई से शुरू हो चुका है। अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 निर्धारित है। फिल्म की अविधि 2 मिनट निर्धारित की गई है। मूल फिल्म पूर्ण एचडी (1920*1080) प्रारूप या उससे ऊपर की हो सकती है। आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब लघु फिल्मों के जरिए भी जन जागरुकता के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के रचनाधर्मी लोगों को सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव 2023 के अंतर्गत प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
Updated on:
11 Jul 2023 09:40 pm
Published on:
11 Jul 2023 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
