
छत्तीसगढ़ : बोरवेल में गिरे राहुल ने 104 घंटे में जीती जिंदगी की जंग
रायपुर. छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले के पिहरीद गांव में शुक्रवार की दोपहर को बोरवेल में गिरे राहुल साहू को मंगलवार की रात 11:56 बजे सकुशल निकाल लिया गया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व सेना के जवानों और जिला प्रशासन व पुलिस की लगातार 104 घंटे की कड़ी मेहनत रंग लाई। ऑपरेशन राहुल सफल रहा। पिहरीद से बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस में चार डॉक्टरों की टीम के साथ राहुल को भेजा गया। राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया।
ऑपरेशन राहुल देश के लिए मिसाल, देखें वीडियो
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बहादुर बच्चे की जिजीविषा काबिले तारीफ है। जितने धैर्य से बचाव दल ने काम किया, राहुल भी उतनी ही हिम्मत से बोरवेल के अंदर डटा रहा, जिससे हमारी पूरी टीम को संबल मिला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल साहू के शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना की है।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के सुरक्षाकर्मी और दिल्ली पुलिस में हल्की झड़प
जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि यह हमारी और हमारी टीम की जीत है। यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति थी। प्रशासन की ओर से हमें हर तरह की मदद दी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए थे। वहीं, सेना के अधिकारी गौतम सूरी ने कहा कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था। टीम के सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से राहुल को सफलतापूर्वक बचाया। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी सफलता है। सेना के करीब 25 अधिकारियों को यहां तैनात किया गया था
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में बंद 260 स्कूलों में फिर से होगी पढ़ाई
Published on:
15 Jun 2022 02:23 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
