9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Update: सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले राज्य में 9वें स्थान पर छत्तीसगढ़

- 2 अक्टूबर को प्रदेश में मौतों (COVID Death) का आंकड़ा 1000 पार कर गया- रिकवरी रेट 45.4 से 74.2 प्रतिशत पर पहुंचा

2 min read
Google source verification
photo6278467989288364593.jpg

रायपुर. प्रदेश (Chhattisgarh Coronavirus Update) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1.20 लाख से आगे निकल चुकी है। इस महामारी में 1,000 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मगर, इस दौरान सिर्फ एक राहत है, एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट। 2 अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव मरीजों का ग्राफ 30 हजार के नीचे जा पहुंचा है। 10 सितंबर 2020 को यह स्थिति थी। तब 29,332 एक्टिव मरीज थे और आज 29,693 मरीज।

यही वजह है कि 10 सितंबर को रिकवरी रेट 45.4 प्रतिशत तक गिर गया था, वह चढ़ता हुआ 74.2 प्रतिशत पर आ गया है। प्रदेश का अधिकतम रिकवरी रेट 78.4 प्रतिशत रहा है। 'पत्रिका' ने एक्टिव मरीजों की संख्या में इस भारी गिरावट पर पड़ताल की। इसके पीछे 2 प्रमुख वजह सामने आईं।

Corona Update: घर-घर जाकर की जाएगी कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों की पहचान

पहला- होम आइसोलेशन की सुविधा के नियमों का शिथिल किया जाना।
दूसरा- पहले की तुलना में मरीजों के स्वस्थ होने में लगने वाला 5-7 दिन का समय, 12 से 15 दिन तक पहुंच गया है। यानी वायरस लोड का कम होना। हालांकि स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने यह स्पष्ट किया है कि भले ही रोजाना मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई हो, मगर अभी कोरोना का पीक नहीं आया है। यह कब आएगा। इस सवाल पर इनका कहना है कि अभी कुछ भी अनुमान लगा पाना जल्दबाजी होगी। आने वाले 2 हफ्तों का इंतजार करना होगा, तब ही स्थिति को कुछ हद तक स्पष्ट हो पाएगी।

आखिर सामुदायिक सर्वे की जरुरत क्यों पड़ी
लोग जांच करवाने कोरोना जांच केंद्रों तक नहीं पहुंच रहे, इसके दो मतलब। या तो संक्रमण कम हुआ है, या फिर लोग डरे हुए हैं। इसलिए घर-घर दस्तक दी जा रही है।

कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में पीक दूर व कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा टला नहीं

अब लापरवाही पड़ेगी बहुत भारी
आंकड़े राहत देने वाले हों, मगर हमें नियमों का पालन करते रहना है। लापरवाही नहीं बरतनी है, क्योंकि लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। मॉस्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, सेनिटाइजर/साबुन का इस्तेमाल करें।

20 सितंबर से सिर्फ 2 बार मिले 3 हजार से अधिक मरीज
आंकड़ों की मानें तो 20 सितंबर के पहले तक लगभग 3 हर रोज ही 3 हजार से अधिक मरीज मिल रहे थे। मगर, 20 सितंबर के बाद स्थिति बदली है। 26 सितंबर को 3,896 और 28 सितंबर को 3,725 मरीज मिले। शेष दिनों में संख्या 3 हजार से कम रही। हालांकि इस दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल और अलग-अलग जिलों में 20 से 30 सितंबर तक लॉक डाउन रहा। जिसकी वजह से कम सैंपलिंग हुई, तो टेस्ट भी कम लगे। हालांकि विभाग का तर्क है कि अब लोग स्वयं ही जांच करवाने नहीं पहुंच रहे हैं। इसलिए सामुदायिक सर्वे शुरू किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता एवं संभागीय संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडेय ने कहा, बीते कुछ दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। इसके पीछे क्या वजहें यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। मगर, अच्छे संकेत हैं। अभी तो और सभी को नियमों का कड़ाई से पालन करनी आवश्यकता है।

देश में 30 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले राज्य
क्र. राज्य- एक्टिव मरीज
1- महाराष्ट्र- 2,60,876
2- कर्नाटक- 1,11,986
3- केरल- 77,482
4- आंध्रप्रदेश- 56,897
5- तमिलनाडू- 46,294
6- उत्तरप्रदेश- 49,112
7- ओडिशा- 34,314
8- असम- 34,128
9- छत्तीसगढ़- 29,693