29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के आयुष और प्रशांत का IPL से आया बुलावा, मुंबई इंडियंस में हुआ सिलेक्शन

CG Sports News : छत्तीसगढ़ के दो अंडर-25 क्रिकेटर आयुश पांडेय और प्रशांत साई पैंकरा को मुंबई इंडियंस की ओर बुलावा आया है।

2 min read
Google source verification
 छत्तीसगढ़ के आयुष और प्रशांत का IPL टीम से आया बुलावा

छत्तीसगढ़ के आयुष और प्रशांत का IPL टीम से आया बुलावा

दिनेश कुमार

CG Sports News : छत्तीसगढ़ के दो अंडर-25 क्रिकेटर आयुश पांडेय और प्रशांत साई पैंकरा को मुंबई इंडियंस की ओर बुलावा आया है। 1 अगस्त को इंग्लैंड टूर के लिए जाने वाली मुंबई इंडियंस टीम में रायपुर के आयुश और जशपुर के प्रशांत साई पैंकरा ने इसमें जगह बना ली है। जहां वे अर्जुन तेंदुलकर समेत कई बड़े स्टार क्रिकेटरों के साथ मुंबई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह टूर 17 अगस्त चल चलेगा। 20 वर्षीय आयुष व प्रशांत छत्तीसगढ़ के अंडर-25 टीम के सदस्य हैं। दोनों खिलाड़ी आईपीएल टीम में चयन होने के बाद काफी उत्साहित हैं। टूर पर जाने से पहले उन्होंने पत्रिका से विशेष बातचीत की और कहा यह हमारे लिए बड़ा मौका है।

यह भी पढ़े : Train Alert : यात्रियों की बढ़ी परेशानी... आधे दर्जन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, ये सुपरफास्ट 3 से 4 घंटे देरी से पहुचेंगी, देखें शेड्यूल

CG Sports News : इंग्लैंड टूर के दौरान मुंबई को जीत दिलाने के लिए हम अपनी पूरी लगन से प्रयास करेंगे। इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने से हमारे लिए भारतीय टीम तक जाने का रास्ता बनेगा। बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम इंग्लैंड में लोकल टीम के साथ टूर्नामेंट खेलेगी।

यह भी पढ़े : जूनियर डॉक्टर्स उतरे हड़ताल पर, 2 बजे के बाद ये सेवाएं रहेंगी बंद, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

आयुष के अंडर-25 ट्रॉफी में सर्वाधिक रन

CG Sports News : आयुष ने बीसीसीआई अंडर-19 वनडे ट्रॉफी 2022-23 में शानदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनानेे वाले खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई के टॉप 100 बल्लेबाजाें में शीर्ष पर रहे। उसने 7 मैचों में 609 रन बनाए है, जिसमें 3 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। वहीं, प्रशांत तेज गेंदबाज हैं और एक ही मैच खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। प्रशांत 135-140 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

यह भी पढ़े : Saavan 2023 : हटकेश्वर नाथ ने ली श्वेत समाधि तो बूढ़ेश्वर ने भांग-भस्म से किया स्नान

आयुष बल्लेबाल और प्रशांत होंगे गेंदबाज

CG Sports News : आईपीएल टीम में आयुष का चयन बल्लेबाज के रूप में किया गया है। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वहीं, प्रशांत साई पैंकरा का चयन गेंदबाज के रूप में हुआ है। गत वर्ष 4 दिसंबर को आयुष व प्रशांत समेत प्रदेश के चार खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रायल के लिए बुलाया गया था। ट्रायल में मुंबई इंडियंस के कोच व चयनकर्ता किरण मोरे, जहीर खान, पार्थिव पटेल, मार्क बूचर, आरपी सिंह को काफी प्रभावित किया था, जिसके आधार पर इंग्लैंड टूर के लिए उनका चयन मुंबई इंडियंस टीम में किया गया है।

यह भी पढ़े : पुरानी लाइन डिस्कनेक्ट, आज से नई पाइप लाइन से सप्लाई, कई घरों में कनेक्शन का काम बाकी

CG Sports News : मुंबई इंडियंस की टीम में आयुष और प्रशांत के चयन होने से छत्तीसगढ़ के नवोदित खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। दोनों खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली है और सीखने की ललक है। इंग्लैंड टूर उनके लिए सुनहरा अवसर है। उनका प्रदर्शन उन्हें आईपीएल टीम में स्थाई जगह बनाने मौका दिलाएगा।

- राजा बनर्जी, मुख्य प्रशिक्षक, अंडर-25 टीम छत्तीसगढ़