20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी भारतीय टीम में चयनित

Chhattisgarh News : भारतीय टीम में जगह बनाने वाले प्रदेश के संतोष शोरी, संताय पोटाई और जयंती कचलाम अब 9 से 12 मई तक भूटान में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
hindi_news.jpg

रायपुर. Chhattisgarh News : द्वितीय वर्ल्ड मल्लखंब चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों ने जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है, जिसमें दो पुरुष व एक महिला खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम में जगह बनाने वाले प्रदेश के संतोष शोरी, संताय पोटाई और जयंती कचलाम अब 9 से 12 मई तक भूटान में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें : Good News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मई को श्रमवीरों के खाते में डालेंगे 47.12 करोड़

ये तीनों खिलाड़ी नारायणपुर मल्लखंब अकादमी के हैं। छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के सचिव डा. राजकुमार शर्मा व अनिल सिंह ने बताया कि विश्व चैंपियनशिप में भारत समेत 30 देशों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विश्व चैंपियनशिप से पहले भारतीय टीम का 10 दिवसीय इंडिया कैंप उज्जैन मध्यप्रदेश में चल रहा है, जहां से 6 मई को टीम भूटान के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें : नई कार बनी काल, पूजा करने गए थे डोंगरगढ़, हादसे में पिता, बेटी और दादी की मौत

अखिलेश होंगे अतिरिक्त खिलाड़ी

तीन खिलाड़ियों के अलावा प्रदेश के अखिलेश कुमार का भारतीय पुरुष टीम में चयन अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में किया गया है।

यह भी पढ़ें : दो सांडों की लड़ाई में महिला की मौत, घटना से मोहल्लें में दहशत