
रायपुर. Chhattisgarh News : द्वितीय वर्ल्ड मल्लखंब चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ियों ने जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है, जिसमें दो पुरुष व एक महिला खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम में जगह बनाने वाले प्रदेश के संतोष शोरी, संताय पोटाई और जयंती कचलाम अब 9 से 12 मई तक भूटान में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
ये तीनों खिलाड़ी नारायणपुर मल्लखंब अकादमी के हैं। छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के सचिव डा. राजकुमार शर्मा व अनिल सिंह ने बताया कि विश्व चैंपियनशिप में भारत समेत 30 देशों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विश्व चैंपियनशिप से पहले भारतीय टीम का 10 दिवसीय इंडिया कैंप उज्जैन मध्यप्रदेश में चल रहा है, जहां से 6 मई को टीम भूटान के लिए रवाना होगी।
अखिलेश होंगे अतिरिक्त खिलाड़ी
तीन खिलाड़ियों के अलावा प्रदेश के अखिलेश कुमार का भारतीय पुरुष टीम में चयन अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में किया गया है।
Published on:
28 Apr 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
