
Kaka Meet Creators : रायपुर. छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राजधानी रायपुर (raipur) में शनिवार को आयोजित 'कका मीट क्रिएटर्स' में सोशल मीडिया क्रिएटर्स से भेंट-मुलाकात की। प्रदेशभर से आए सोशल मीडिया क्रिएटर्स (social media) ने कार्यक्रम में कई रोचक सवाल पूछे और सीएम ने अपने अंदाज़ में उनके जवाब दिए। एक महिला क्रिएटर (creator) के सवाल के जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि आपकी काकी (kaki) के साथ बहुत सी फिल्में (film) देखी हैं। हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर देवराज पटेल (YouTuber Yuvraj Patel) को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स (influencers) बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।







