
रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। कहा है कि भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ का नारा कांग्रेस सरकार का महज सियासी जुमला बनकर रह गया है। बीज निगम के अधिकारी स्कूली छात्रों के राशन में डांका डाल रहे हैं। 40 रुपए की सोयाबड़ी 105 रुपए में स्कूलों को दी जा रही है। आरोप है कि पैकेट में 50 से 100 ग्राम तक डस्ट निकल रही है। भाजपा ने बीज निगम द्वारा सोयाबड़ी खरीदी में किए जा रहे भारी घोटाले की सूक्ष्मता से जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मूणत ने कहा कि बीज निगम द्वारा स्कूलों को बाजार मूल्य से लगभग 40 रुपए अधिक कीमत पर सोयाबड़ी की आपूर्ति की जा रही है। बाजार में 65 रुपए में मिलने वाली सोयाबड़ी स्कूलों को 105 रुपए में दी जा रही है। बीज निगम के अधिकारी इस अधिक कीमत के पीछे सोयाबड़ी की अच्छी क्वालिटी की बात कर रहे हैं, जबकि जानकारों का साफ कहना है कि बीज निगम द्वारा आपूर्ति की जा रही सोयाबड़ी की क्वालिटी बाजार में मिल रही सोयाबड़ी से भी घटिया है। मूणत ने कहा कि कुकिंग कॉस्ट के नाम पर 40 रुपए वसूल रहे निगम द्वारा पिछले साल आपूर्ति की गई सोयाबड़ी सड़ चुकी थी, जिसे शिकायत सामने आने पर आनन-फानन बदला गया था।
सड़क निर्माण में फर्जी भुगतान
बलौदाबाजार स्थित नवीन कृषि उपज मंडी समिति में आंतरिक सड़क निर्माण में ठेकेदार व अफसरों की मिलीभगत से फर्जी भुगतान कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है जिसका खुलासा आरटीआई के तहत दी गई जानकारी में हुआ है। अपने चहेते ठेकेदार को उपकृत करने पूर्व में स्वीकृत लागत राशि 187 लाख रुपए को बिना निविदा बुलाए लगभग 101 फीसदी बढ़ाकर 352 लाख रुपए कर दिया गया।
Published on:
31 Dec 2020 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
