26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेक्स सीडी कांड: विनोद वर्मा के घर फिर दबिश देगी छत्तीसगढ़ पुलिस की SIT टीम!

SBI को अश्लील सीडीकांड का प्रकरण दिए जाने के बाद भी SIT की टीम जांच करने में जुटी हुई है।हालांकि, राज्य पुलिस ने इससे इनकार किया है।

2 min read
Google source verification
Vinod Verma

सेक्स सीडी कांड: आज पेश होगी विनोद वर्मा की जमानत अर्जी, पुलिस ने की पांच संदेही से पूछताछ

रायपुर . सीबीआई को अश्लील सीडीकांड का प्रकरण दिए जाने के बाद भी एसआईटी की टीम इसकी जांच करने में जुटी हुई है। न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए विनोद वर्मा के घर में एक बार फिर छापेमारी करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दिल्ली, गाजियाबाद और रायपुर स्थित कबीरनगर तथा सुंदरनगर स्थित घर चिह्नांकित किए गए है।

बताया जाता है कि जांच के दौरान मिले इनपुट का वेरिफिकेशन करने के लिए टीम को भेजा जाएगा। इसके लिए बेहद गोपनीय तरीके से योजना तैयार की गई है। पूछताछ के नाम पर टीम को इन घरों में भेजा जाएगा। हालांकि, राज्य पुलिस के अफसरों ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि अब तक सीबीआई को केस हस्तांतरित नहीं किया गया है। उनके आने के पहले साक्ष्य संकलन और दस्तावेज जुटाए जा रहे है। टीम के रायपुर आने के बाद एफआईआर और केस डायरी सहित सभी जानकारी उन्हें सौंपी जाएगी।

जांच के दौरान दस्तावेजी साक्ष्य मिले
राज्य पुलिस की टीम को जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक के साथ ही दस्तावेजी साक्ष्य भी हाथ लगे है। लेकिन, इसमें अधिकांश अधूरे और अस्पष्ट है। इसमें ट्रेवलिंग बिल, होटल की रसीदें और कोडवर्ड में लिखे हुए नाम शामिल है। इसमें मिले पते के आधार पर पुलिस ने घरों को चिह्नांकित किया था। यह सभी विनोद वर्मा, उनके परिवार वालों और रिश्तेदारों के नाम पर बताए जाते है। इन घरों में इस समय कौन रहता है और यहां पर किस तरह के कनेक्शन जुड़े हुए है, इसकी जांच करने के लिए टीम को जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि एसआईटी की टीम पहले भी गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित घर पर गई थी। इस दौरान वहां से दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए गए थे।

मोबाइल नंबरों की जांच
एसआईटी की टीम विनोद वर्मा और उसके करीबी लोगों के मोबाइल नंबरों को खंगालने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि नंबरों को ट्रेस करने के बाद पिछले 6 माह के रिकॉर्ड निकाले गए है। इसमें बातचीत का समय और भेजे गए संदेश भी शामिल है।

जेल में वर्मा से मिले कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने शनिवार को विनोद वर्मा से जेल में मुलाकात की। दोपहर में जेल प्रशासन को मुलाकात का आवेदन देकर मिलने गए कांग्रेस अध्यक्ष ने वर्मा से मुलाकाती कक्ष में बात की। करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद वे वापस लौटे। बाद में पत्रकारों से चर्चा में भूपेश बघेल ने कहा, सामान्य मुलाकात थी। उनकी सेहत के बारे में बातचीत हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि विनोद वर्मा को फंसाया गया है।

बताया जा रहा है कि वर्मा और बघेल के बीच उनके केस के संदर्भ में भी चर्चा हुई है। सीडी कांड में जेल में बंद वर्मा कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं और गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम को प्रशिक्षित भी करते रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद से विनोद वर्मा और भूपेश बघेल की यह पहली मुलाकात है।