10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ टीम का कमाल, इंडिया गोट टैलेंट में दिखाया अपना हुनर, पहली बार तय किया मुंबई का सफर

CG Sports News : रियलिटी शोज में छत्तीसगढ़ के टैलेंट का दबदबा कायम है।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ टीम का कमाल, इंडिया गोट टैलेंट में दिखाया अपना हुनर, पहली बार तय किया मुंबई का सफर

छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ टीम का कमाल, इंडिया गोट टैलेंट में दिखाया अपना हुनर, पहली बार तय किया मुंबई का सफर

CG Achievement News : रियलिटी शोज में छत्तीसगढ़ के टैलेंट का दबदबा कायम है। पहली बार बस्तर के अबूझमाड़ के कंटस्टेंट भी टीवी पर नजर आएंगे। मलखंभ की टीम इंडियाज गॉट टैलेंट में दिखाई देगी। मलखंभ की टीम शूटिंग कर बस्तर लौट चुकी है मुंबई से रायपुर पहुंचने पर हमने टीम के कोच मनोज दास से बात की।

यह भी पढ़े : CG Politics : BJP पर जमकर बरसे CM बघेल, बोले - जिन्हें भाजपा की विचारधारा मालूम नहीं वो क्या बनाएंगे घोषणा पत्र ?

मनोज ने बताया, पिछले एक साल से शो के लिए टीवी वाले कॉन्टेक्ट में थे। हम वहां 12 दिन तक थ्री स्टार होटल में ठहरे। ट्रेन का टिकट वहीं से अरेंज किया गया था। जाते वक्त थर्ड एसी में गए और वापसी फर्स्ट एसी में हुई। मलखंभ टीम में पांच साल के बच्चे लेकर 30 तक के युवा शामिल है। (sports news in hindi) पारस यादव, नरेंद्र गोटा, फूलसिंह सलाम, श्याम लाल, राजू कर्मा, राजेश सलाम ने संस्मरण साझा किए।

यह भी पढ़े : CG Politics : किसानों के कर्ज माफी को लेकर मची सियासी जंग, बृजमोहन अग्रवाल बोले- सरकार को अवैध कमाई की लगी लत

पहली बार मुंबई का सफर

रायपुर स्टेशन में बातचीत के दौरान प्रतिभागियों ने बताया, हम पहली बार मुंबई गए। बड़े होटल में रुके। बड़ी-बड़ी बिल्डिंग देखी। यह हमारे लिए एक सपने की तरह था। (sports news) हम जहां रहते हैं वहां हरियाली ही हरियाली है लेकिन वहां तो बड़ी-बड़ी इमारतें। खूब सारी गाड़ियां।

यह भी पढ़े : सीधी भर्ती को लेकर वित्त विभाग ने लिया बड़ा फैसला, अब इन पदों के लिए पहले लेनी होगी अनुमति

दो कैटेगरी में किया परफॉर्म

मनोज ने बताया, तीन बार ऑनलाइन ऑडिशन दिया गया। इसके बाद सीधे टीवी राउंड में शामिल हुए। हमने दो कैटेगरी में परफॉर्म किया है। पहला पांच से 12 वर्ष और 13 से 30 साल। (cg sports news) बतौर जज बादशाह, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर शामिल हैं जिन्होंने हमें खूब एप्रिशिएट किया।