23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

chhattisgarh Tourism place : घटारानी जलप्रपात में पानी नहीं, लोगों में छाई मायूसी

CG Best Tourism Place: लोग बहुत ही कम खर्च में पहुंचकर नए साल के जश्न को परिवार के साथ एंजाय कर सकते है। राजधानी वासियों को जब भी पिकनिक मनाने का मन होता है तब-तब जतमई घटारानी जरूर पहुंचते हैं..

less than 1 minute read
Google source verification
ghatarani.jpg

CG ghatarani waterfall: नए साल के पहले दिन को परिवार व दोस्तों के साथ मनाने के लिए लोग प्राकृतिक के बीच जाना पसंद करते है। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे जगह हैं जहां लोग बहुत ही कम खर्च में पहुंचकर नए साल के जश्न को परिवार के साथ एंजाय कर सकते है। राजधानी वासियों को जब भी पिकनिक मनाने का मन होता है तब-तब जतमई घटारानी जरूर पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें: New Year 2024: कम खर्च में इन पर्यटन स्थलों में मनाएं नया साल का जश्न, देखें बेस्ट पिकनिक स्पॉट


नए साल की तैयारी को लेकर घटरानी स्थल तैयार है, लेकिन इस बार लोगों को मायूसी होगी। दरअसल जल प्रपात में पानी है। हालांकि यहां आपको प्राकृतिक की खुबसूरती का एक अलग ही एहसास होगा। जो आपके नए साल के पहले दिन को हमेशा यादगार बना देगा।

यह भी पढ़ें: New Year Party 2024 : रात 12 बजे के बाद नहीं मना पाएंगे न्यू ईयर पार्टी का जश्न... सरकार ने लिया कड़ा फैसला, होगी सख्त कार्रवाई

बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी

प्रदेशभर से पर्यटक घटरानी जल प्रपात की सुंदरता देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस झरने में पानी नहीं है। लेकिन मंदिरों के बीच इस स्थान का आकर्षण बरकरार है। यही कारण है कि सैलानी बड़ी संख्या में यहां अभी आ रहे हैं। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों में ज्यादातर श्रद्धालु और पिकनिक मनाने वाले होते हैं। कई शैक्षिणक संस्थान यहां छात्रों को भ्रमण करवाने भी लेकर आते हैं। यहां पर अक्सर वाहनों की भारी भीड़ रहती है। कई बार जाम भी लग जाती है।

फोटो- त्रिलोचन मानिकपुरी