
CG ghatarani waterfall: नए साल के पहले दिन को परिवार व दोस्तों के साथ मनाने के लिए लोग प्राकृतिक के बीच जाना पसंद करते है। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे जगह हैं जहां लोग बहुत ही कम खर्च में पहुंचकर नए साल के जश्न को परिवार के साथ एंजाय कर सकते है। राजधानी वासियों को जब भी पिकनिक मनाने का मन होता है तब-तब जतमई घटारानी जरूर पहुंचते हैं।
नए साल की तैयारी को लेकर घटरानी स्थल तैयार है, लेकिन इस बार लोगों को मायूसी होगी। दरअसल जल प्रपात में पानी है। हालांकि यहां आपको प्राकृतिक की खुबसूरती का एक अलग ही एहसास होगा। जो आपके नए साल के पहले दिन को हमेशा यादगार बना देगा।
बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी
प्रदेशभर से पर्यटक घटरानी जल प्रपात की सुंदरता देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस झरने में पानी नहीं है। लेकिन मंदिरों के बीच इस स्थान का आकर्षण बरकरार है। यही कारण है कि सैलानी बड़ी संख्या में यहां अभी आ रहे हैं। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों में ज्यादातर श्रद्धालु और पिकनिक मनाने वाले होते हैं। कई शैक्षिणक संस्थान यहां छात्रों को भ्रमण करवाने भी लेकर आते हैं। यहां पर अक्सर वाहनों की भारी भीड़ रहती है। कई बार जाम भी लग जाती है।
फोटो- त्रिलोचन मानिकपुरी
Published on:
31 Dec 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
