29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालान कटने पर नहीं देना होगा एक भी रुपए, सरकार के इस फैसले को पढ़कर झूम उठेंगे आप

Chhattisgarh Traffic police: सरकार (Chhattisgarh govt) के इस नए फैसले के बाद अब ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करते पकड़ाए जाने पर सिर्फ चालान (Traffic rules) काटे जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh traffic police

चालान कटने पर नहीं देना होगा एक भी रुपए, सरकार के इस फैसले को पढ़कर झूम उठेंगे आप

सरकार (Chhattisgarh govt) के इस नए फैसले के बाद अब ट्रैफिक नियमों (Traffic rules) का उल्लंघन करते पकड़ाए जाने पर सिर्फ चालान काटे जाएगे (Minister Tramdhvaj sahu)। इसके एवज में मौके पर किसी प्रकार की नगद रुपए देने नहीं पड़ेंगे। शहर के चुनिंदा जगहों में ही ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी स्तर के अधिकारी (Chhattisgarh police) ही वाहनों की जांच करेंगे।

दरअसल सरकार ने प्रदेश में धड़ल्ले से हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए ये फैसला लिया है। आपको बता दें कि प्रदेश में अलग-अलग शहरों में ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली के कई मामले सामने आए हैं। सरकार के फैसले से लोगों को अब अवैध वसूली से छुटकारा मिल जाएगी। इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अवैध वसूली रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसको लेकर एसपी कार्यालय में विशेष कक्ष भी बनेगा।

भूपेश सरकार के नए नियमों के अनुसार अब ट्रैफिक पुलिस विभाग के डीएसपी अफसर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच करेंगे। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किए जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ सिर्फ चालान काटा जाएगा। उससे किसी भी प्रकार की नगद राशि वसूला नहीं जाएगा, सिर्फ चालान की पर्ची देकर छोड़ दिया जाएगा।

राजधानी के यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए पहले दिन भर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही थी तो वहीं, रात में थानों का बल वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने वाहनों की जांच में कसावट लाने के लिए शहर के तामाम प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी लगाए। बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों की जांच का हवाला देकर अवैध वसूली चल रहा था। अब नए आदेश से इस पर रोक लगेगी।

-बिना हेलमेट व सीटबेल्ट बांधे बिना वाहन चलाना

...और भी है Chhattisgarh garh Traffic Police से जुड़ी ढेरों खबरें


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग