
मानसून सत्र के पहले दिन सदन में सिंहदेव और बृहस्पत सिंह विवाद को लेकर हंगामा, फ्लाइट छोड़ विधानसभा पहुंचे पुनिया
रायपुर. छत्तीसगढ़ के पांचवी विधानसभा के पहले सत्र की कार्रवाई विपक्षी दल के बिना ही शुरू हुई। विधानसभा सत्र की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई। प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे पहले शपथ ली। भूपेश ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। इसके बाद भूपेश बघेल सरकार के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्र, जयसिंह अग्रवाल, शिव डहरिया, अनिला भेडि़या, उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह, समेत नवनिर्वाचित सदस्यों ने बारी-बारी शपथ ली।सदन में बैंकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने अंग्रेजी ने शपथ ली। वहीं चिंतामणि महराज ने संस्कृत में शपथ ली।
उधर, विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद भी भाजपा नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है। खबरों के अनुसार केन्द्रीय पर्यवेक्षक के नेतृत्व में बैठक अभी भी जारी है। नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत पांचवी विधानसभा के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यह सत्र 11 जनवरी तक प्रस्तावित है, जिसमें 6 बैठकें होनी हैं।
Published on:
04 Jan 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
