26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ी व उडिय़ा फिल्मों की अभिनेत्री लिप्सा को मिला जीवनसाथी

मार डरे मया म और मया थ्री में किया है अभिनय

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ी व उडिय़ा फिल्मों की अभिनेत्री लिप्सा को मिला जीवनसाथी

तस्वीर लिप्सा मिश्रा के इंस्टाग्राम से।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. डिय़ा और छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अभिनेत्री लिप्सा मिश्रा को जीवनसाथी मिल गया है। इसकी घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर की है। अपने पार्टनर के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- आई एम रेडी फॉर फॉरेवर। हैप्पीली एंगेज्ड। पोस्ट होते ही बधाई का सिलसिला चल पड़ा। जीवनसाथी का नाम है आकाश आचार्य। हालांकि अभी आकाश के बारे में डिटेल नहीं मिल पाई है।

मार डरे मया मा... से डेब्यू

बताते चलें कि लिप्सा ने मार डरे मया मा... से छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद वे हालिया रिलीज मया-3 में नजर आईं। उनकी अगली फिल्म गब्बर है।

डेली सोप में किया है काम

लिप्सा ने तीन से चार उडिय़ा डेली सोप में काम किया है। इतना ही नहीं वे 10-12 उडिय़ा फिल्में भी कर चुकी हैं। वे थिएटर भी करती हैं। कुई म्यूजिक वीडियो भी किए हैं। वे क्लासिकल डांसर हैं।

नहीं चख पाईं सफलता का स्वाद
लिप्सा ने सिने 36 के सुपरस्टार अनुज शर्मा के साथ मार डरे मया मा.. से डेब्यू जरूर किया लेकिन फिल्म नहीं चली। इसके बाद वे प्रकाश अवस्थी के अपोजिट मया थ्री में नजर आईं लेकिन वह फिल्म भी आई गई हो गई। इस तरह कहा जा सकता है कि सिने 36 में वे सफलता का स्वाद नहीं चख पाईं।