
सैल्समैन से एक्टर बने रवि, ऊंचाई में इनके बराबर कोई नहीं
ताबीर हुसैन @ रायपुर.आज एक ऐसे अभिनेता से मिलिए जिनकी ऊंचाई पूरी छह फीट है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शायद ही कोई दूसरा एक्टर हो जो इनकी ऊंचाई की बराबरी कर सके। 11 नवंबर को रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म नवा बिहान में रवि एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। इस रोल को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि उन्होंने इससे पहले भी पुलिस का रोल किया है लेकिन नवा बिहान में उनका पोटेंशियल किरदार है।
ऐसे आए फिल्मों में
पत्रिका से बातचीत में रवि ने बताया, मैंने 7 साल तक सैल्समैन की नौकरी की। बॉडी देखकर मुझे परिचित ने फिल्म में काम करने के लिए बोला। मैंने मजाक में उड़ा दिया लेकिन दोस्तों ने भी यही बात कही तो मैं गंभीर हुआ। पहली फिल्म थी सलाम छत्तीसगढ़। इसके बाद कुछ और फिल्में आईं जैसे- बाप बड़े न भैया सबले बड़े रुपैया, कोयला, बहार, प्यार इजहार। हालांकि मुझे पहचान हंस झन पगली फंस जाबे से मिली। हीराइन के भाई के रोल को सभी ने पसंद किया। मैंने भोजपुरी फिल्में भी की हैं।
इसलिए बन गए फिटनेस ट्रेनर
अभिनय ऐसी कला है जो पूरी तरह रोजी-रोटी नहीं देती। खासतौर पर यह बात मैं छत्तीसगढ़ के परिदृश्य पर कह रहा हूं। चूंकि मैं शुरू से जिमिंग करता रहा हूं इसलिए मैंने इसे रोजगार से जोड़ दिया। वैसे मेरे क्लाइंट चुनिंदा ही हैं। पहली प्राथमिकता अभिनय है।
Published on:
04 Nov 2022 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
