
छत्तीसगढ़ की बेटी श्वेता का UPSC में चयन(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी श्वेता शर्मा ने एक बार फिर अपने परिवार सहित राज्य का मान बढ़ाया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। श्वेता का चयन भारतीय सूचना सेवा में हुआ है। श्वेता ने प्रारंभिक शिक्षा भोपाल एवं रायपुर से पूरी की। महंत लक्ष्मी नारायण कॉलेज रायपुर से स्नातक और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से जनसंचार विभाग में उन्होंने स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।
श्वेता दूरदर्शन के अलावा कुछ मीडिया संस्थानों से जुड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और आईआईएस में सफलता हासिल की। वर्तमान में श्वेता भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण विभाग में उत्तर बस्तर में फील्ड इंचार्ज के रूप में सेवाएं दे रहीं है। उनके पिता सी.एम. शर्मा छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग में पदस्थ हैं। श्वेता की सफलता पर रायपुर संभाग आयुक्त एवं कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के कुलपति महादेव कावरे ने भी बधाई दी है।
गौरतलब है कि, भारतीय सूचना सेवा सरकार की एक विशिष्ट सेवा है। जिसमें अधिकारी भारत सरकार की देशभर में मीडिया नीति, जनसंपर्क और जनसंचार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य करते हैं। श्वेता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों व मित्रों को दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे छोटे शहरों से और भी युवा आगे आएं और देश की सेवा करें।
Published on:
21 Jul 2025 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
