20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भस्मासुर बताया है। उन्होंने कहा, जब किसी दिन कोई नहीं दिखेगा, तो भस्मासुर भाजपा के पीछे नहीं लग जाए। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही ना पड़ जाए। जो अति है, उसका अंत होता है। इनके पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात...

छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस जांच एजेंसी को बताया भस्मासुर, कहीं ये बड़ी बात...

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को भस्मासुर बताया है। उन्होंने कहा, जब किसी दिन कोई नहीं दिखेगा, तो भस्मासुर भाजपा के पीछे नहीं लग जाए। संभावना है कि ईडी ही वरदान देने वालों के पीछे ही ना पड़ जाए। जो अति है, उसका अंत होता है। इनके पाप का घड़ा अभी बचा है, जैसे ही लबालब होगा छलकेगा।

राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, भाजपा और ईडी दोनों मिले हुए हैं। ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में जारी होती है, रमन सिंह पहले जारी करते है। भाजपा के सोशल मीडिया पेज में पहले बात आती है, इसके बाद ईडी एक्शन लेती है। भाजपा की जानकारी के हिसाब से ईडी छापा मार रही है। धोखे से भी किसी भाजपा नेता के यहां छापा नहीं मारा है। ईडी को कैसे पता की कौन भाजपा और कौन कांग्रेसी है।

ईडी के अधिकारी निरकुंश हुए

सीएम ने कहा, ईडी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है। अगर ईडी गलत करती है तो उसकी जांच कौन करेगा। कोई सुनने वाला नहीं है। ईडी को तो अभयदान दे दिया है। वो भस्मासुर बन गए हैं। कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन ईडी वहां से और पावरफुल होकर निकल गई। ईडी के अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। मारपीट करते हैं। रातभर जगाते हैं। खाना देते हैं, तो पानी नहीं देती। इसमें मानव अधिकार वाले भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उनको इतना पॉवर मिली है कि शिकायत करेंगे, तो उन्हीं को बैठा देंगे।
गली में सिपाही की तरह घूम रही ईडी
सीएम ने कहा, ईडी ने आज भी कुछ जगह कार्रवाई की है। यह तो लगातार होना है। अब ईडी, सीबीआई और आईटी का छापा सामान्य बात हो गई है। जैसे गली मोहल्लों में सिपाही घूमते हैं। वैसे ही छत्तीसगढ़ के गली मोहल्लों में ईडी घूम रही है। मैं शुरू से बोल रहा हूं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, इनकी गतिविधियां बढ़ेगी।

भाजपा की जमीन खिसक रही
भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर भाजपा के आरोपों पर सीएम ने कहा, उनको हर काम में परेशानी है। परेशान इसलिए है कि हम जितने कार्यक्रम लेकर जा रहे हैं, उससे उसकी जमीन खिसकते जा रही है।