रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को तात्यापारा नवीन मार्केट में रायपुर शहर को 1021 करोड़ 59 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें से ज्यादातर सौगातें आम जनता को शहर के ट्रैफिक जाम से राहत देने वाली हैं। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण काम शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण का है। यह काम पिछले करीब 15 सालों से लंबित था। जबकि इस रोड से प्रतिदिन सवा लाख लोग आना-जाना करते हैं। दावा है कि इसका निर्माण छह महीने में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा दो फ्लाईओवर का काम भी शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, वर्तमान सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। सबकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ही इन विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। सीएम ने कहा, खारुन नदी के रिवर फ्रंट निर्माण से शहर के लोगों को घूमने फिरने का एक नया स्थान मिलेगा। पांच वर्ष पहले खूबचंद बघेल एवं अन्य महान पुरखों के नक्शे कदम पर चलते हुए ही गढ़बो नया छत्तीसगढ़ का ध्येय रखा गया था।