6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैरालिसिस से पीड़ित प्लाटून कमांडर के बच्चों ने बताई समस्या, डीजीपी ने तत्काल जारी किया ट्रांसफर आदेश

पैरालिसिस से पीड़ित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के प्लाटून कमांडर फरदीनन्द कुजूर को उनके बच्चे व्हीलचेयर पर लेकर मंगलवार को पीएचक्यू पहुंचे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
पैरालिसिस से पीड़ित प्लाटून कमांडर के बच्चों ने बताई समस्या, डीजीपी ने तत्काल जारी किया ट्रांसफर आदेश

पैरालिसिस से पीड़ित प्लाटून कमांडर के बच्चों ने बताई समस्या, डीजीपी ने तत्काल जारी किया ट्रांसफर आदेश

रायपुर. पैरालिसिस से पीड़ित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के प्लाटून कमांडर फरदीनन्द कुजूर को उनके बच्चे व्हीलचेयर पर लेकर मंगलवार को पीएचक्यू पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने डीजीपी डीएम अवस्थी से मुलाकात कर बताया कि उनके पिता की तबीयत पिछले दो वर्षों से खराब है। पैरालिसिस के कारण वह व्हीलचेयर पर ही चल रहे है।

रायपुर में उनका उपचार चल रहा है। इस समय 13वीं बटालियन बांगों में पदस्थ हैं और सूरजपुर में रहते हैं। इसके कारण फिजियोथेरेपी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना सुनते ही डीजीपी ने तत्काल ट्रांसफर आदेश जारी किया।

साथ ही कहा कि विभाग की ओर से उन्हें मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुनते ही प्लाटून कमांडर के बच्चों की आंखे डबडबा गई। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी जल्दी ट्रांसफर हो जाएगा। ।