दिनेश यदु @ रायपुर. फन एवं हैल्थ अवेयरनेस एक्टिविटी से भरपूर पत्रिका का लोकप्रिय कार्यक्रम हमराह इस रविवार को भी सुबह 7 बजे अनुपम गार्डन, जीई रोड साइबर क्राइम के बारे में साइबर सेल के उप निरीक्षक अपराजिता सिंह राणा ने शहरवासियों को बताया कि साइबर अपराध या साइबर क्राइम इंटरनेट या डिजिटल मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले अपराधों का समूह है। यह अपराध इंटरनेट या कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से निर्देशित होते हैं। वर्तमान में नवयुवकों के साथ पार्ट टाइम नौकरी लगाने के संबंध में बहुत शिकायत प्राप्त हो रही है। उन्हे पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगी की जा रही।
राणा ने बताया कि इस तरह से ऑनलाइन ठगी से बचा जा सकता है, जैसे बात हमेशा ध्यान में रखे की कभी भी अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करे। किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि ये कहा जाता है कि मैं आपको पैसे भेज रहा हूं, ओटीपी बताएं तो सतर्क हो जाएं। पैसे प्राप्त करने के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती। इसके अलावा किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल cybercrime.gov.in portal पर अपनी शिकायत दर्ज कराए, यदि आपके साथ आर्थिक साइबर क्राइम होता है तो तत्काल इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर करें।