रायपुर@ पत्रिका. प्रदेश के कई क्षेत्रों में गुरूवार शाम से बारिश हुई। रायपुर में हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के सफाई व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। शहर के कई नाले और नालियां बारिश की पानी से भर गए। नाले और नालियों की पानी सड़क पर आ गई। इससे आवाजाही प्रभावित होने लगी। शहर की एकाध ही ऐसी सड़क होगी, जिसमें 1 फीट से कम पानी देखा गया होगा। कई जगहों पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां इस जलभराव में डूबने लगी। वहीं, कार की आवाजाही से दोपहिया व पैदल यात्रा करने वाले मुसाफिरों को पानी के छींटों का सामना करना पड़ा। इस मानसून ऐसा नजारा हर बारिश में दिख रहा है। बावजूद इसके निगम अमला इसकी रोकथाम पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।