रायपुर

नलों से नहीं बूझ रहीं शहर की प्यास , भनपुरी में रोज 42 ट्रिप टैंकर से आपूर्ति

रायपुर. भीषण गर्मी में शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए नगर निगम के पानी सप्लाई में बड़ा लोचा है।

2 min read
नलों से नहीं बूझ रहीं शहर की प्यास , भनपुरी में रोज 42 ट्रिप टैंकर से आपूर्ति

फिल्टर प्लांट से निकली वाली मेन राइजिंग लाइन में लीकेज और टंकियों के डिस्ट्रीब्यूशन लाइनों में कम प्रेशर बड़ी वजह है। इसलिए वार्डों के आखिरी छोर तक पानी नहीं पहुंचता है। निगम प्रशासन टुल्लू पंपों को वजह मानता है। इसलिए अब एफआईआर कराने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। परंतु कोरोना के दो साल तक निगम के जल विभाग का अमला टुल्लू पंप पकड़ने के लिए नहीं निकला। कोरोना से पहले 2018-19 के आंकड़े बताते हैं कि जल संकट गहराने के दौरान जांच-पड़ताल की गई, तब केवल 20 से 25 घरों में ही टुल्लू पंप जब्त हुए थे।


सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जोन 1 जल विभाग के अधिकारियों की मानें तो खमतराई पानी टंकी से हजारों घरों में पानी की सप्लाई होती है, परंतु एक भी टुल्लू पंप के मामले नहीं पकड़े गए है। बल्कि जोन नंबर 1 में वार्ड क्रमांक 17 के पार्वतीनगर, प्रेम नगर, गुलाब नगर, इच्छा नगर, सुदर्शन नगर ऐसे क्षेत्र हैं, जहां गलियां इतनी संकरी हैं कि टैंकर नहीं पहुंचता है। इन क्षेत्रों को पानी तभी मिलता है, जब नल खुलते ही बिजली गोल करने का तरीका अपनाते हैं। वहीं इस जोन के वार्ड 4 और 5 यानी भनपुरी औद्योगिक क्षेत्रों के मोहल्लों में 12 महीनों टैंकर से पानी की सप्लाई करानी पड़ती है।

इस समय 6 टैंकर लगे, रोज 42 ट्रिप

जोन क्रमांक एक की कमिश्नर कृष्णा खटिया ने बताया कि पेयजल आपूर्ति की समस्या है। वार्ड 17 के 500 से 600 लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वार्ड 4 और 5 में 6 टैंकर लगे हुए हैं, जिससे रोजाना 42 ट्रिप पानी टैंकर से सप्लाई कराई जा रही है। गर्मी के तीन महीने तक जल संकट की समस्या दूर करने में अमला लगा रहता है। गुढि़यारी के करीब आकाश गैस गोदाम क्षेत्र में भी पानी की समस्या है।

पानी के लिए जैसे हाहाकार

शहर के कई क्षेत्रों में जैसे पीने के पानी को लेकर हाहाकार की स्थति है। नगर निगम के जोन कमिश्नर नल खुलते ही सोमवार से ही बिजली गोल कराने लगे हैं। इसके एक दिन पहले ही रविवार को निगम कमिश्नर प्रभात मलिक ने अफसरों की बैठक लेकर जोन स्तर पर टिल्लू पंप का सर्वे कर कार्रवाई की बात कही, परंतु सर्वे करने जोनों की सर्वे टीम निकली नहीं और बिजली गोल करने में ही खासी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। नजीता ये कि उस वार्ड के जो लोग टिल्लू पंप कभी नहीं लगाते, उन्हें भी अफसरशाही के रवैए से परेशान होना पड़ता है। जबकि जोन स्तर पर पहले सर्वे कर उन लोगों पर शिकंजा कसना है जो टिल्लू पंप से पानी खीचंते हैं।

जोन 5 के इन क्षेत्रों के नल खुलते ही बिजली गोल

जोन 5 के कमिश्नर एमएन पाठक ने सुबह नल खुलते ही कई क्षेत्रों की बिजली गोल करना सोमवार से ही शुरू कर दिया है। वार्ड 40 के डगनिया बस्ती क्षेत्र, वार्ड 42 के ओम सोसायटी, एसबीआई कॉलोनी क्षेत्र, वार्ड 43 के पुरानी बस्ती क्षेत्र, वार्ड 66 के हनुमान नगर क्षेत्र और वार्ड 67 के श्रीरामनगर क्षेत्र करणनगर क्षेत्रों की बिजली रोजाना सुबह 6 से 7 बजे करने के लिए बिजली विभाग के स्टेशन अधिकारियों को सूची भेजा है।

Published on:
12 Apr 2022 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर