30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

City Star: बेसन बेचा करते थे पहले, आज बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को देते है प्रोटेक्शन

सिटी स्टार आर्यन हबलानी बाउंसर

2 min read
Google source verification
city star

Raipur. जैसे हनूमान जी के सीने में तुमको सियापति राम मिलेगें, सीना चीर के देखो मेरा तुमको हनुमान मिलेगें,, आज हम बात कर रहे है आर्यन हबलानी की जो सुबह-सुबह नहा-धो कर बजरंग बली की पूजा करने के बाद सीधे जिम जाते हैं। आर्यन पेशे से बाउंसर है। और पूरे सेंट्रल इडिया सहित राजधानी में आने वाले सेलिब्रिटी को सेक्योरिटी देते हैं। उनसे जिम में इक्सरसाइज के दौरान हुई बातचीत के कुछ अंश...

इतनी शानदार फिजिक मेंटेन करना बहुत कठिन काम है कैसे मेंटेन रखते हैं?

जै श्री राम बोलकर दिन की शुरुआत करता हूं। मंगलवार, शनिवार मंदिर जाता हूं। मेरा कोई चीट डे नही है। प्रॉपर डाइट रूल फॉलो करता हूं। हर रोज दो घंटे से ज्यादा एक्सरसाइज करता हूं। नशे से कोसो दूर रहता हूं। लेकिन सिर्फ वर्कआउट करने से बॉडी नही बनती। जरूरी प्रोटीन युक्त फूड्स लेना लेना जरूरी है।

यहां तक पहुचने की जर्नी कैसी रही?

मै बाइ बर्थ भाटापारा से हूं। बचपन से ही बॉडी बनाने और क्रिकेटर बनने का शौख था। स्कूल टाइम में वहां का फेमस प्लेयर था। लेकिन मेरे पापा के एक्सिडेंट के बाद हालात ऐसे बदले कि बेसन बेचने की नौबत आ गई। रायपुर आकर होलसेल माकेर्ट में सेल्स मैन की नौकरी करने लगा और साथ में पंडरी में सैम भाई के यहां जिम ज्वाइन किया। कुछ दिनो के बाद वहीं जिम से ही मार्केट में प्रोटीन सप्लाई का काम करने लगा। हर रोज रायपुर से भाटापारा अप-डाउन करता था। प्रोडक्ट बेचकर जो पैसे कमाता था उसी से घर चलता था।

एज अ बाउंसर कॅरियर की शुरुआत कैसे हुई?

रायपुर सेटल होने के बाद यहां नाइट क्लबों में पार्टटाइम जॉब करना शुरू किया। राम मंदिर में पहला फुलटाइम जॉब था एज अ सेक्यूरिटी मैन। इसके बाद कई सारे इवेट्स में काम मिलने लगा। लास्ट इयर वसीम भाइ से मिला उसके बाद लीडरर्स गु्रप के साथ मिल कर साथ में काम कर रहे हैं। पूरे सेंट्रल इंडिया सहित शहर में आने वाले सभी सेलेब्स को प्रोटेक्शन देने की लायबिलिटी है। यहां आने वाला हर बॉलीवुड स्टार नेक्ट बार आने से पहले पर्शनली कॉल करके इंफॉर्म करता है।

फ्यूचर प्लान क्या है?

अपनी खुद की जिम ओपन करनी है। जहां देश भर में होने वाले इवेंट्स के लिए बाउंर्सस तैयार करने हैं। जो हमारी फर्म लीडर्स गु्रप से रजिस्र्टड रहेंगे।

Story Loader