CLAT 2023: क्लैट में रजिस्ट्रेशन की सोच रहे हैं तो देर ना करें, परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, देखें प्रोसेस
रायपुरPublished: Nov 13, 2022 02:44:45 pm
देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CLAT 2023) में दाखिलों के लिए क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 नवंबर है। परीक्षा का आयोजन करने वाला कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) आज शाम रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा,
रायपुर। देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (CLAT 2023) में दाखिलों के लिए क्लैट परीक्षा के लिए आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 13 नवंबर है। परीक्षा का आयोजन करने वाला कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) आज शाम रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनएलयू कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द से जल्द कर लें। क्लैट 2023 की प्रवेश परीक्षा यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए ऑफलाइन मोड में होगी। परीक्षा 18 दिसंबर को ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली है। जहां स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं, स्नातकोत्तर स्तरीय पेपर में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय पैटर्न पर आधारित होंगे।