scriptआपने मछलियों को पानी से बाहर आकर पेड़ों पर चढ़ते देखा है, अगर नहीं तो देखिए इस Video में | Climbing perch fish can walk on dry land, see video | Patrika News

आपने मछलियों को पानी से बाहर आकर पेड़ों पर चढ़ते देखा है, अगर नहीं तो देखिए इस Video में

locationरायपुरPublished: May 27, 2019 12:38:42 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

मछली जल की रानी है, जीवन इसका पानी है…बाहर निकालो मर जाती है। ये पंक्तियाँ हम सभी बचपन से सुनते आ रहे है लेकिन लोरी दलपतसागर जलाशय की केऊ मछली के लिए बिलकुल नहीं बनी है।Climbing perch fish

Climbing perch fish

आपने मछलियों को पानी से बाहर आकर पेड़ों पर चढ़ते देखा है, अगर नहीं तो देखिए इस Video में

अजय श्रीवास्तव@रायपुर. मछली जल की रानी है, जीवन इसका पानी है…बाहर निकालो मर जाती है। ये पंक्तियाँ हम सभी बचपन से सुनते आ रहे है लेकिन लोरी दलपतसागर जलाशय की केऊ मछली के लिए बिलकुल नहीं बनी है। यहां पाई जाने वाली केऊ की यह प्रजाति स्वत: ही पानी से बाहर आती है व समतल जमीन पर से रेंगती हुई छह से आठ फुट की दूरी फर्लांग कर जलाशय के दूसरे डबरी की ओर जाती नजर आ रही हैं। बारिश की फुहार के साथ ही एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में इन मछलियों की ऐसी गतिविधि को देखने प्राणी विज्ञानी व मछुआरे दम साधे खड़े रहते हैं।

मछली की यह रेंगने की प्रक्रिया को देखने पर एक नजर में ऐसा लगता है कि जैसे वह उछलकूद मचा रही है। कई बार तो इनकी गतिविधि इतनी तेजी से होती है कि ये दो फुट ऊंचे जलीय पौधों के ऊपर तक फिसलते हुए चढ़ जाती हैं। प्राणी विज्ञानी डॉ. सुशील दत्ता ने बताया कि पानी से बाहर लंबे समय तक रह पाने के लिए इस मछली में गलफ ड़े के साथ साथ भूलभुलैया की तरह आकार के श्वसन अंग भी सहायक होते हैं।

स्थानीय बोली में इसे केऊ कहते हैं। इसका मांस बेहद स्वादिष्ट माना जाता है और इसकी मांग भी बहुत है। दो दिन पहले हुई बारिश में मछली पकडऩे वाले सारी रात इस मछली को पकड़ते रहे, क्योंकि यह हजारों की संख्या में दलपत सागर से निकलकर मेड़ को पार करके खेत अथवा समतल जमीन की ओर पहुंचती रहीं।

Climbing perch fish

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो